नई दिल्ली, 1 अक्टूबर। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता एवं केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा है कि ‘पंजे को पर्सनल प्रॉपर्टी’ बनाने के पंगे में ‘परिवार ने पार्टी को पंगु बना दिया है।’
नकवी ने कांग्रेस में चल रही उठापटक पर शुक्रवार को यहां पत्रकारों के सवाल के जवाब में कहा कि एक तरफ ‘सियासी संकट की सुनामी’ तो दूसरी तरफ ‘सामंती सनक की मनमानी’ झेल रही है ‘ग्रैंड ओल्ड पार्टी’।
उन्होंने कहा, ‘हम मजबूत विपक्ष चाहते हैं ‘विरोधाभासों से भरा मजबूर विपक्ष’ नहीं, जो खुद अपनी नकारात्मक नीति का शिकार हो। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि ‘विपक्ष का चौधरी’ बनने की होड़ में कुछ लोगों के हाथों से उनकी अपनी ही पार्टी की चौधराहट भी खिसक गई है। कांग्रेस एक ऐसी ‘नॉन-परफार्मिंग एसेट्स’ बन गई है, जिसका ना बाहर कोई मोल है और ना ही अंदर कोई भाव।