स्वस्थ आर्थिक वृद्धि के लिए सरकार के साथ मिलकर काम करें उद्योग : वेंकैया नायडू
नयी दिल्ली, 23 सितम्बर। उप राष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने गुरुवार को उद्योग जगत से स्वस्थ आर्थिक वृद्धि के लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए आर्थिक सुधारों को लागू करने में मिल कर काम करने का आह्वान किया और कहा कि दक्षिण भारत सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) को 1.5 हजार अरब डॉलर तक पहुंचाने के लक्ष्य को कोरोना वायरस महामारी के आधात के बावजूद प्राप्त किया जा सकता है।
श्री नायडू ने उद्योगमंडल सीआईआई के एक सम्मेलन -मिस्टिक साउथ को ऑनलाइन संबोधित करते हुए कहा कि यह समय की मांग है कि ऐसे कार्य शुरू किए जाएं जो अर्थव्यवस्था को उच्च विकास की पटरी पर वापस लाने में सहायक हों। उपराष्ट्रपति ने विनिर्माण, कृषि और अन्य क्षेत्रों में भारत में वैश्विक स्तर के केंद्रों की स्थापना की आवश्यकता पर बल दिया।
उन्होंने कहा कि दक्षिण भारत के राज्य कारोबार सुगमता के मानकों पर ऊपर है और उनका सम्मिलित सकल घरेलू उत्पाद 2025 तक 1.5 हजार अरब डाॅलर तक पहुंच सकता है। उपराष्ट्रपति ने कहा कि उद्यमशीलता को प्रोत्साहित करने, रोजगारों का सृजन करने और संतुलित प्रगति को आगे बढ़ाने के लिए सतत उत्पादकता बढ़ोतरी के साथ आठ से 8.5 प्रतिशत की सालाना जीडीपी वृद्धि दर की जरूरत होगी। श्री नायडू ने कहा कि भारत पिछले एक दशक के दौरान विश्व की 18 उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली उभरती अर्थव्यवस्थाओं में से एक रहा है।