1. Home
  2. देश-विदेश
  3. रक्षा सचिव ने ‘फोर्स इन स्टेटक्राफ्ट ’ का विमोचन किया
रक्षा सचिव ने ‘फोर्स इन स्टेटक्राफ्ट ’ का विमोचन किया

रक्षा सचिव ने ‘फोर्स इन स्टेटक्राफ्ट ’ का विमोचन किया

0
Social Share

नयी दिल्ली, 13 नवम्बर। रक्षा सचिव डॉ. अजय कुमार ने राष्ट्रीय रक्षा कॉलेज (एनडीसी) के कमांडेंट एयर मार्शल दीप्तेंदु चौधरी और एनडीसी में प्रेसिडेंट्स चेयर ऑफ एक्सलेंस एयर वाइस मार्शल (डॉ.) अर्जुन सुब्रमण्यम (सेवानिवृत्त) द्वारा संपादित एक पुस्तक “फोर्स इन स्टेटक्राफ्ट” का आज विमोचन किया।

पुस्तक में आतंकवाद विरोधी अभियानों, पूर्वोत्तर में संघर्ष, वायु शक्ति, परमाणु स्थिति जैसे विषयों पर निबंधों का एक संकलन किया गया है जिनमें देश की राष्ट्रीय सुरक्षा की वैचारिक समझ और पहलुओं के बारे में बताया गया है। पुस्तक में सशस्त्र बलों के ऐसे नायकों ने योगदान दिया है जिनका विभिन्न अभियानों तथा सेनाओं के बारे में लंबा और गहन अनुभव है।

रक्षा सचिव ने अपने संबोधन में कमानडेंट एयर मार्शल दीप्तेंदु चौधरी तथा एयर वाइस मार्शल (डॉ.) अर्जुन सुब्रमण्यम (सेवानिवृत्त) की इतने कम समय में कई विख्यात लेखकों के विचारों को एकत्रित करने तथा उन्हें एक पुस्तक के रूप में संकलित करने के प्रयासों की सराहना की। इस पुस्तक को पथ प्रदर्शक करार देते हुए उन्होंने इस तरह की अन्य प्रशिक्षण संस्थाओं से भी इस तरह की पहल करने की अपील की।

जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल एन.एन. वोहरा, विवेकानंद इंटरनेशनल फाउंडेशन के निदेशक तथा पूर्व उप-राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार डॉ. अरविंद गुप्ता, लंदन के किंग्स कॉलेज के अंतराष्ट्रीय संबंध के प्रोफेसर तथा नई दिल्ली स्थित ऑब्जर्वर रिसर्च फाउंडेशन के अनुसंधान निदेशक डॉ. हर्ष वी. पंत और जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के प्रो. राजेश राजगोपालन जैसे विख्यात व्यक्तियों ने भी इस पुस्तक का अनुमोदन किया है।

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code