श्रीनगर, 17 अगस्त। जम्मू कश्मीर (एकीकृत) के पूर्व मुख्यमंत्री और डेमोक्रेटिक आजाद पार्टी के प्रमुख गुलाम नबी आज़ाद राज्य की डेमोग्राफी को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि हिंदू धर्म बहुत पुराना है। इस्लाम 1500 साल पहले आया है और 600 साल पहले सभी कश्मीरी पंडित थे। उन्होंने कहा कि सभी हिंदू से ही कन्वर्ट हुए हैं।
आजाद ने कहा, हमारे हिंदुस्तान में हिंदू धर्म इस्लाम से भी बहुत पुराना है। इस्लाम तो 1500 साल पहले ही आया है। यहां सभी हिंदू धर्म से ही कन्वर्ट हुए हैं। हमारा शरीर तो इसी भारत माता की मिटटी में मिल जाता है, तो कहां हिन्दू कहां मुसलमान. सब यहीं मिटटी में मिल जाते हैं।
- हम यहीं पैदा हुए
आजाद ने आगे कहा, “हम कहीं बाहर से नहीं आए हैं। इसी मिट्टी की पैदावार हैं। इस मिट्टी में ही खाक होना है। बीजेपी के किसी नेता ने कहा कि कोई बाहर से आया है, कोई अंदर से आया है। मैंने उनसे कहा कि अंदर-बाहर से कोई नहीं आया है। हिंदुओं में जलाया जाता है। इसके बाद अवशेष दरिया में डाल देते हैं। वह पानी अलग-अलग जगह जाता है। खेतों में भी जाता है यानी हमारे पेट में चला जाता है।”
- धर्म पर राजनीति करने वालों को घेरा
गुलाम नबी आजाद ने राजनीति से धर्म को जोड़ने वाले नेताओं को भी निशाने पर लिया। उन्होंने कहा,”राजनीति में जो मजहब धर्म का सहारा लेता है, वह कमजोर है। जिसको खुद पर विश्वास होगा, वो मजहब का सहारा नहीं लेगा। जो सही आदमी है, वह यह बताएगा कि मैं आगे क्या करूंगा, कैसे डेवलपमेंट लाऊंगा। लेकिन जो कमजोर है, वह यही कहेगा कि मैं हिंदू हूं या मुसलमान हूं। इसलिए मुझे वोट दो।”