ज्ञानवापी केस : ASI सर्वे के खिलाफ मुस्लिम पक्ष की याचिका हाई कोर्ट में स्वीकार, कल सुनवाई के बाद आ सकता है फैसला
प्रयागराज, 25 जुलाई। वाराणसी में श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर से सटी ज्ञानवापी मस्जिद के एएसआई सर्वे को लेकर मुस्लिम पक्ष की याचिका इलाहाबाद हाई कोर्ट ने स्वीकार कर ली है। अब बुधवार को हाई कोर्ट इस मामले को सुनेगा। इस दौरान हिन्दू और मुस्लिम दोनों पक्ष मौजूद रहेंगे। माना जा रहा है कि बुधवार को ही हाई कोर्ट अपना फैसला सुना देगा।
ज्ञानवापी से जुड़े अन्य मामलों पर फैसला सुरक्षित
सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार (26 जुलाई) शाम तक एएसआई सर्वे पर रोक लगाई है औऱ हाई कोर्ट को उससे पहले मामले पर कोई फैसला देने का आदेश दिया है। इसी बीच ज्ञानवापी से जुड़े अन्य मामलों पर भी हाई कोर्ट ने सुनवाई की और फैसला सुरक्षित कर लिया। इन मामलों पर 28 को फैसला सुनाया जाएगा।
इससे पहले गत 21 जुलाई को हिन्दू पक्ष की याचिका पर वाराणसी जिला जज की अदालत ने ज्ञानवापी का एएसआई सर्वे कराने और चार अगस्त तक रिपोर्ट देने का आदेश दिया था। सोमवार की सुबह ज्ञानवापी परिसर का सर्वे भी शुरू हो गया था। इसी बीच सुप्रीम कोर्ट ने मुस्लिम पक्ष की याचिका पर एएसआई सर्वे पर दो दिनों की रोक लगाते हुए मुस्लिम पक्ष को हाई कोर्ट जाने की सलाह दी थी।
सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर ही मुस्लिम पक्ष सर्वे पर रोक लगवाने के लिए इलाहाबाद हाई कोर्ट पहुंचा है। हिन्दू पक्ष पहले ही हाई कोर्ट में कैविएट दाखिल कर चुका है, ताकि मुस्लिम पक्ष को किसी तरह की राहत देने से पहले हाई कोर्ट उसका भी पक्ष जरूर सुने।