Site icon hindi.revoi.in

मुंबई पुलिस ने पेड कटेंट एंगल से शुरू की जांच, क्या कुणाल कामरा को शिंदे के खिलाफ टिप्पणी के लिए पैसे मिले थे?

Social Share
FacebookXLinkedinInstagramTelegramWhatsapp

मुंबई, 25 मार्च। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के खिलाफ विदास्पद टिप्पणी करने वाले कॉमेडियन कुणाल कामरा को समन जारी करने के बाद मुंबई पुलिस ने अब पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है और यह पता लगा रही है कि क्या कामरा को इस कॉमेडी के लिए पैसे मिले थे।। पुलिस ने यह काररवाई कामरा के मुंबई स्थित घर पर समन भेजने के बाद शुरू की है।

दरअसल, कामरा ने इस पूरे विवाद के बाद सोशल मीडिया पर एक बयान जारी कर कहा था कि वह माफी नहीं मांगेंगे। हालांकि उन्होंने यह भी कहा था वह पुलिस की जांच और कोर्ट की कार्यवाही में सहयोग करेंगे। पुलिस अब यह जांचना चाह रही है कि डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे पर निशाना साधे गए चुटकुलों के पीछे की कोई साजिश थी। वहीं कामरा ने आज भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर जारी एक नए वीडियो में सरकार पर खूब तंज कसा है।

ह्वाट्सएप से भेजा समन

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पुलिस यह भी जांच कर रही है कि क्या कामरा को शिवसेना प्रमुख का मजाक उड़ाने के लिए पैसे या किसी अन्य तरह का मुआवजा मिला था। शिवसेना की प्रवक्ता शाइना एनसी से कामरा के टिप्पणी के बाद इसी तरह की साजिश की आशंका जताने वाला बयान दिया था। कॉमेडियन के तमिलनाडु में होने की बात कही जा रही है, जबकि उनके माता-पिता मुंबई में रहते हैं। उन्हें ह्वाट्सएप के जरिए भी समन भेजा गया है।

टूल किट का हिस्सा है कॉमेडी?

पुलिस जांच का दूसरा पहलू यह है कि क्या कामरा को विवाद को जन्म देने वाले पैरोडी गाने की स्क्रिप्टिंग में कोई मदद मिली थी। रिपोर्ट में कहा गया है कि इसके लिए जांच के दौरान कुणाल कामरा के फोन और अन्य उपकरणों की जांच की जा सकती है।

वहीं शिंदे पर टिप्पणी के लिए शिवसेना कार्यकार्ताओं के निशाने पर आए कुणाल कामरा ने सोमवार रात एक बयान जारी कर कहा था कि एक कॉमेडियन के शब्दों के लिए किसी कार्यक्रम स्थल पर हमला करना उतना ही मूर्खतापूर्ण है, जितना कि टमाटर ले जा रही एक लॉरी को पलट देना, क्योंकि आपको बटर चिकन पसंद नहीं आया। उल्लेखनीय है कि कामरा ने एक पैरोडी गीत के जरिए महाराष्ट्र के राजनीतिक हालात पर टिप्पणी की थी। इसके बाद शिंदे पर आधारित एक गीत सुनाया था। हालांकि इसमें शिंदे का नाम नहीं था।

Exit mobile version