सोमालिया में मुंबई जैसा हमला, आतंकियों ने होटल हयात पर बरसाईं गोलियां, 15 की मौत
मोगादिशु, 20 अगस्त। मुंबई आतंकी हमले की तर्ज पर सोमालिया में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। राजधानी मोगादिशु स्थित होटल हयात पर आतंकियों ने कब्जा जमा लिया है। आतंकी हमले में अब तक 12 लोगों के मारे जाने की खबर है, जबकि कई लोग घायल बताए जा रहे हैं। इस साल मई में राष्ट्रपति हसन शेख मोहम्मद के सत्ता संभालने के बाद यह पहला बड़ा आतंकी हमला माना जा रहा है। हमले में होटल के मालिक की भी मौत हो गई है।
इससे पहले राजधानी मोगादिशु के हयात होटल में करीब 9 घंटे पहले हमला किया गया था। हमले में कई लोग घायल हुए हैं जिन्हें अस्पताल ले जाया गया है। समाचार एजेंसी रायटर्स ने बताया कि अज्ञात सशस्त्र हमलावरों ने होटल के अंदर हमला किया और उसके बाद दो कार बम धमाके किए और फिर गोलियां चलाईं। अल-कायदा से जुड़े अल-शबाब समूह ने हमले की जिम्मेदारी ली है। आतंकियों के हमले में मारे गए लोगों में होटल के मालिक के अलावा एक अन्य बड़ा कारोबारी भी मारा गया है।
- खुफिया प्रमुख समेत दो सुरक्षा अधिकारी घायल
एक मीडिया ब्रीफिंग में, सोमाली पुलिस के प्रवक्ता अब्दीफतह अदन हसन ने कहा कि एक आत्मघाती हमलावर शुरू में होटल में घुसा और फायरिंग शुरू कर दी, जिसके परिणामस्वरूप सुरक्षा बलों और जिहादी समूह के बंदूकधारियों के बीच भीषण गोलीबारी हुई। इस घटना में आठ लोगों की मौत हो गई। उन्होंने पुष्टि की कि कुछ बंदूकधारी अभी भी होटल में हैं। इसके अलावा, उन्होंने सुनिश्चित किया कि सुरक्षा अधिकारी स्थिति से निपट रहे थे और कहा कि आतंकवादियों को जल्द ही समाप्त कर दिया जाएगा।