1. Home
  2. हिन्दी
  3. खेल
  4. आईपीएल-18 : मुंबई इंडियंस ने गुजरात टाइटंस को किया बाहर, फाइनल में प्रवेश के लिए अब पंजाब किंग्स से टक्कर
आईपीएल-18 : मुंबई इंडियंस ने गुजरात टाइटंस को किया बाहर, फाइनल में प्रवेश के लिए अब पंजाब किंग्स से टक्कर

आईपीएल-18 : मुंबई इंडियंस ने गुजरात टाइटंस को किया बाहर, फाइनल में प्रवेश के लिए अब पंजाब किंग्स से टक्कर

0
Social Share

न्यू चंडीगढ़, 30 मई। पांच बार के पूर्व चैम्पियन मुंबई इंडियंस (MI) ने शुक्रवार की रात यहां बडे स्कोर वाले एलिमिनिटेर में 20 रनों की जीत से गुजरात टाइटंस (GT) को जहां टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (IPL-18) 2025 से बाहर का रास्ता दिखाया वहीं खुद फाइनल में प्रवेश के लिए क्वालीफायर 2 में पंजाब किंग्स से मुकाबले का अधिकार हासिल कर लिया।

रोहित शर्मा के दमदार पचासे से MI 228 रनों तक पहुंचा

मुल्लांपुर दाखा स्थित महाराजा यादविंद्र सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी करने उतरे मुंबई इंडियंस ने आक्रामक अर्धशतक जमाने वाले पूर्व कप्तान रोहित शर्मा (81 रन, 50 गेंद, चार छक्के, नौ चौके) सहित अन्य बल्लेबाजों की उपयोगी पारियों से पांच विकेट पर 228 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया।

सुदर्शन का अर्धशतक बेकार, लक्ष्य से 20 रन दूर रह गया GT

जवाब में साई सुदर्शन (80 रन, 49 गेंद, एक छक्का, 10 चौके) सहित अन्य बल्लेबाजों के प्रयासों से 15वें ओवर तक जीत की ओर बढ़ रहा गुजरात टाइटंस स्लाग ओवरों में लड़खड़ा गया और विपक्षी गेंदबाजों की कसावट के सामने छह विकेट पर 208 रनों तक पहुंच सका।

मुंबई इंडियंस ने इस प्रभावी जीत के सहारे अपने छठे आईपीएल खिताब की ओर मजबूती से कदम बढ़ा दिए हैं। अब मुंबई इंडियंस का एक जून को अहमदाबाद में क्वालीफायर-2 में पंजाब किंग्स से होगा। उस मुकाबले की विजेता टीम तीन जून को फाइनल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) से भिड़ेगी।

दरअसल, 24 घंटे पहले इसी ग्राउंड की उछालयुक्त व सीमिंग पिच पर खेले गए क्वालीफायर 1 में आरसीबी के खिलाफ पंजाब किंग्स की टीम सिर्फ 101 रनों पर सिमट गई थी और उसे आरसीबी के खिलाफ आठ विकेट की बड़ी पराजय झेलनी पड़ी थी। लेकिन आज की पिच पर घास अपेक्षाकृत कम थी, लिहाजा मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाजी का निर्णय किया।

रोहित व प्रथम प्रवेशी बेयरस्टो ने पहले विकेट पर ठोके 84 रन

कप्तान हार्दिक पंड्या का यह निर्णय गलत भी साबित नहीं हुआ क्योंकि सत्र का चौथा पचासा जड़ने वाले ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ रोहित व रयान रिकल्टन के रिप्लेसमेंट के तौर पर एमआई के लिए पदार्पण मैच खेलने उतरे जॉनी बेयरस्टो (47 रन, 22 गेंद, तीन छक्के, चार चौके) 44 गेंदों पर ही 84 रन ठोक दिए।

दो जीवनदान पाने वाले रोहित की सूर्या व तिलक संग भी अच्छी साझेदारियां

हालांकि रोहित को अपनी धांसू पारी के दौरान दो जीवनदान भी मिले। लेकिन उन्होंने एक लाइफ पाने वाले सूर्यकुमार यादव (33 रन, 20 गेंद, तीन छक्के, एक चौका) संग 59 रनों की भागीदारी की तो तिलक वर्मा (25 रन, 11 गेंद, तीन छक्के) के साथ 43 रनों की साझेदारी से 17वें ओवर में टीम का स्कोर 186 रनों तक पहुंचा दिया।

स्कोर कार्ड

प्रसिद्ध कृष्णा (2-53) ने रोहित  की पारी पर विराम लगाया तो हार्दिक पंड्या (नाबाद 22 रन, नौ गेंद, तीन छक्के) ने तिलक वर्मा व नमन धीर (नाबाद नौ रन, छह गेंद, एक छक्का) का साथ पाकर मुंबई को वह स्कोर दे दिया, जहां तक गुजरात नहीं पहुंच सका। प्रसिद्ध के अलावा साई किशोर ने भी दो विकेट निकाले।

सुदर्शन की मेंडिस व सुंदर संग दो अर्धशतकीय भागीदारियां

विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए गुजरात टाइटंस की शुरुआत खराब रही, जब ट्रेंट बोल्ट (2-56) ने पारी की चौथी ही गेंद पर  कप्तान शुभमन गिल (एक रन) को पगबाधा कर दिया। हालांकि मौजूदा सत्र में एक शतक के अलावा छठा अर्धशतक जड़ने वाले साई सुदर्शन ने दमदार पारी खेली। उन्होंने कुसल मेंडिस (20 रन, 10 गेंद, दो छक्के, एक चौका) संग 34 गेंदों पर 64 रन जोड़े तो वॉशिंगटन सुंदर (48 रन, 24 गेंद, तीन छक्के, पांच चौके) के साथ 44 गेंदों पर 84 रनों की साझेदारी से टीम का स्कोर 14वें ओवर में 151 रनों तक पहुंचा दिया।

अंततः रिचर्ड ग्लीसन ने 16वें ओवर की चौथी गेंद पर सुदर्शन की विदाई की तो गुजरात को 26 गेंदों पर 59 रनों की दरकार थी। यहां शेरफेन रदरफोर्ड (24 रन, 15 गेंद, चार चौके), राहुल तेवतिया (नाबाद 16 रन, 11 गेंद, एक छक्का, एक चौका) व एम. शाहरुख खान (13 रन, सात गेंद, एक छक्का) ने अपने भरसक कोशिश की, लेकिन मुंबइया गेंदबाज कहीं ज्यादा टाइट दिखे। नतीजा यह हआ कि जीटी लक्ष्य तक नहीं पहुंच सका।

आखिरी ओवर में जीटी 24 रनों के सापेक्ष तीन रन बना सका

गुजरात टाइटंस को आखिरी ओवर में 24 रनों की जरूरत थी और राहुल तेवतिया मैदान पर थे। लेकिन ग्लीसन ने शुरुआती तीन गेंदों में सिर्फ तीन रन दिए, तभी जांघ के पिछले हिस्से (हैमस्ट्रिंग) में दर्द के चलते उन्होंने मैदान छोड़ दिया। आखिरी तीन गेंदें अश्वनी कुमार ने कीं और एक भी रन दिए बिना न सिर्फ शाहरुख खान को आउट किया वरन मैच भी बचा लिया।

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code