अफगानिस्तान संकट : मुल्ला हिबतुल्ला अखुंदजादा तालिबान के सर्वोच्च नेता घोषित
काबुल, 2 सितम्बर। इस्लामिक कट्टरपंथी संगठन तालिबान ने मुल्ला हिबतुल्ला अखुंदजादा को अफगानिस्तान का सर्वोच्च नेता घोषित किया है, जिनके अंतर्गत एक प्रधानमंत्री या राष्ट्रपति देश का संचालन करेगा। टोलो समाचार एजेंसी ने यह जानकारी दी है।
तालिबान के संस्कृति आयोग के सदस्य अनामुल्ला समांगनी के हवाले से बताया गया है कि अखुंदजादा नई सरकार के नेता भी होंगे। तालिबान के राजनीतिक कार्यालय के नेता शेर मोहम्मद अब्बास स्टैनिकजई के हवाले से पाझवोक डॉट कॉम ने रिपोर्ट किया है कि कथित इस्लामिक अमीरात अगले दो दिनों में अपनी नई सरकार की घोषणा करेगा।
काबुल में जोर-शोर से की जा रहीं तैयारियां
समांगनी ने कहा कि नई सरकार के बारे में सलाह-मशविरा लगभग पूरा हो चुका है और कैबिनेट के बारे में आवश्यक विचार-विमर्श पूरा कर लिया गया है। जल्द ही दुनिया के सामने तालिबान अपनी सरकार का एलान करेगा। काबुल में जोर-शोर से इसकी तैयारियां चल रही हैं।
ईरान के मॉडल के आधार पर सरकार बनाएगा तालिबान
तालिबान ने ईरान के मॉडल के आधार पर सरकार बनाने का निर्णय किया है, जिसमें सर्वोच्च नेता देश का अध्यक्ष होगा और वह सर्वोच्च राजनीतिक तथा धार्मिक पदाधिकारी होगा, जो राष्ट्रपति से भी ऊपर होगा। तालिबान ने विभिन्न प्रांतों और जिलों के लिए गवर्नरों, पुलिस प्रमुखों और पुलिस कमांडरों की नियुक्ति पहले ही कर दी है।
गौरतलब है कि ईरान में भी इस्लामिक गवर्नमेंट का मॉडल लागू है, जहां एक सुप्रीम लीडर है और उसके अंतर्गत राष्ट्रपति सरकार चलाने का काम कर रहा है। ईरान में अभी अयातुल्ला अली खामनेई सुप्रीम लीडर हैं जबकि इब्राहीम रईसी ईरान के राष्ट्रपति हैं।