Site icon hindi.revoi.in

मनी लॉन्ड्रिंग केस : मुख्‍तार अंसारी के विधायक बेटे अब्‍बास को 9 घंटे की पूछताछ के बाद ईडी ने किया गिरफ्तार

Social Share
FacebookXLinkedinInstagramTelegramWhatsapp

प्रयागराज, 5 नवम्बर। माफिया मुख्तार अंसारी के विधायक बेटे अब्बास अंसारी को प्रवर्तन निदेशालय ने शुक्रवार रात गिरफ्तार कर लिया। मनी लांड्रिंग के केस में अब्बास को समन भेजकर पूछताछ के लिए प्रयागराज स्थित कार्यालय बुलाया गया था। दोपहर एक बजे से रात 11 बजे तक पूछताछ के बाद उसका मेडिकल कराया गया। उसके ड्राइवर को भी हिरासत में लिया गया है।

ड्राइवर भी हिरासत में

उल्लेखनीय है कि मुख्तार अंसारी बांदा जेल में बंद हैं। मनी लॉन्ड्रिंग की जांच कर रहे प्रवर्तन निदेशालय ने मुख्तार के बेटे मऊ विधायक अब्बास अंसारी व पत्नी आफ्शा अंसारी के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी की थी। इस मामले में पूछताछ के लिए प्रवर्तन निदेशालय ने अब्बास को नोटिस भेजी थी। समन जारी होने पर अब्बास अपने अधिवक्ता के साथ शुक्रवार दोपहर सिविल लाइंस स्थित ईडी कार्यालय पहुंचा। इस दौरान अब्बास से पूछताछ के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया। रात 11 बजे ईडी की गाड़ी से किसी सुरक्षित जगह पर अब्बास को भेज दिया गया।

अब्बास शुक्रवार को अपने चालक रवि शर्मा और साथी कलीम के साथ प्रयागराज पहुंचा। कलीम ने बताया कि पूर्वाह्न 11 बजे जेके होटल पहुंचे। वहां से दोपहर एक बजे प्रवर्तन निदेशालय के कार्यालय में गए। एक घंटे बाद विधायक अब्बास को पूछताछ के लिए अंदर बुलाया गया। इसके बाद चालक रवि से पूछताछ हुई। शाम को कलीम को बुलाया और जानकारी लेकर उसे छोड़ दिया। रात 11 बजे अब्बास को गिरफ्तार कर मेडिकल परीक्षण कराया गया।

मुख्तार और उनके साले की कम्पनी के लेनदेन के बारे में अब्बास से पूछताछ

अब्बास से ईडी ने मुख्तार अंसारी और उनके साले की कम्पनी के लेनदेन के बारे में जानकारी हासिल की। करोड़ों की प्रॉपर्टी खरीदने से लेकर उसमें निवेश करने वालों के बारे में पूछा। अब्बास के खिलाफ ईडी ने पहले से ही काफी साक्ष्य एकत्र कर लिया था। पूछताछ के दौरान वहीं पर भोजन का प्रबंध कराया गया। हाल ही में प्रवर्तन निदेशालय ने मुख्तार के साले की कम्पनी की करोड़ों की प्रॉपर्टी कुर्क की थी। इस मामले में महीनों से अब्बास की तलाश थी।

Exit mobile version