RIL AGM में मुकेश अंबानी बोले – न्यू एनर्जी बिजनेस होगा रिलायंस इंडस्ट्रीज के ताज का नया रत्न
मुंबई, 29 अगस्त। रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने गुरुवार को यहां आहूत RIL की 47वीं वार्षिक आम बैठक (AGM) में कम्पनी की ग्रोथ और फ्यूचर प्लान्स के बारे में विस्तार से बताया और कई अहम घोषणाएं कीं। इनमें जियो ब्रेन और जियो AI क्लाउड वेलकम ऑफर भी शामिल हैं।
मुकेश अंबानी ने शेयर होल्डर्स को संबोधित करते हुए कहा, ‘हमारा न्यू एनर्जी बिजनेस रिलायंस के ताज का नया रत्न होगा। मुझे लगता है कि अगले 5-7 वर्षों में यह हमारे O2C बिजनेस जितना ही बड़ा और प्रॉफिटेबल हो जाएगा और मुझे पूरा भरोसा है कि ग्रीन फ्यूल व AI-बेस्ड समाधान, रिलायंस इंडस्ट्रीज के लिए लॉन्ग टर्म ग्रोथ इंजन बनेंगे।’
‘इस दशक की समाप्ति से पहले ग्रुप का आकार दोगुना करेंगे‘
RIL चेयरमैन ने कहा, ‘रिलायंस ग्रुप इस दशक के अंत से पहले अपने आकार को दोगुना करने और आने वाले दशकों में तेजी से बढ़ने की दिशा में आगे बढ़ रहा है। इससे दुनिया की सबसे सम्मानित और वैल्यूएबल कम्पनियों में हमारी पोजीशन और मजबूत होगी।’
‘रिलायंस को निकट भविष्य में टॉप 30 लीग में जगह बनाते देख सकते हैं‘
उन्होंने कहा, ‘पिछले वर्ष रिलायंस ने 2555 पेटेंट फाइल किए। हमारा भविष्य, हमारे अतीत से उज्ज्वल है। हम रिलायंस को निकट भविष्य में टॉप 30 लीग में जगह बनाते हुए देख सकते हैं। जियो फाइनेंशियल सर्विसेज का मार्केट कैप 2.2 लाख करोड़ रुपये के करीब पहुंच चुका है।’
Shri Mukesh Ambani, Chairman and Managing Director, Reliance Industries Limited, welcomes all the shareholders to the 47th Annual General Meeting (Post-IPO) of Reliance Industries Limited (RIL) #RILAGM #WeCare #RelianceForAll pic.twitter.com/C2eO1ktKFf
— Reliance Industries Limited (@RIL_Updates) August 29, 2024
‘मेरे लिए व्यक्तिगत या पारिवारिक संपत्ति कोई महत्व नहीं रखती‘
मुकेश अंबानी ने कहा, ‘मेरा दृढ़ रूप से मानना है कि मेरा परिवार और मैं, और मैनेजमेंट टीम के अन्य वरिष्ठ सदस्य, इस महान इंस्टीट्यूशन के केवल ट्रस्टी हैं। मेरे लिए व्यक्तिगत या पारिवारिक संपत्ति कोई महत्व नहीं रखती।’
‘अगली पीढ़ी को एक ठोस आधार पर इंस्टीट्यूशन सौंपना हमारी जिम्मेदारी‘
उन्होंने कहा, ‘सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि इस बहुमूल्य इंस्टीट्यूशन को अगली पीढ़ी को एक ठोस आधार पर सौंपना हमारी जिम्मेदारी है। इससे वे रिलायंस को सफलता की और भी ऊंचाइयों पर ले जा सकेंगे। आकाश, ईशा और अनंत ने बोर्ड के सदस्य के रूप में अभी एक वर्ष पूरा किया है। उन्होंने रिलायंस की अगली पीढ़ी के नेतृत्व में बराबरी के लोगों में पहले स्थान पर रहते हुए बड़ी जिम्मेदारियां लेने के लिए कदम बढ़ाया है।’
एजीएम में कम्पनी की कुछ प्रमुख घोषणाएं
- 1:1 बोनस इश्यू देने पर विचार – देश की सबसे मूल्यवान कम्पनी RIL 5 सितम्बर को 1:1 रेशियो में बोनस इश्यू देने पर विचार करेगी। कारोबार के विस्तार और मजबूत फाइनेंशियल परफॉर्मेंस को देखते हुए कम्पनी ने यह घोषणा की है।
- दिवाली से Jio AI क्लाउड वेलकम ऑफर – Jio AI क्लाउड वेलकम ऑफर इस वर्ष दिवाली से शुरू होगा। इस ऑफर में जियो यूजर्स को 100 जीबी तक का फ्री क्लाउड स्टोरेज मिलेगा ताकि वे अपने फोटो, वीडियो, डॉक्युमेंट्स, सभी दूसरे डिजिटल कंटेंट और डेटा को सिक्योर तरीके से स्टोर और एक्सेस कर सकें।
- एजुकेशन सेक्टर में AI लर्निंग पर फोकस – मुकेश अंबानी के मुताबिक एजुकेशन सेक्टर में AI लर्निंग पर फोकस है। AI से किसानों को मौसम की जानकारी मिल सकेगी, शिक्षा की गुणवत्ता में और सुधार आएगा, देश के 30 करोड़ छात्रों को AI लर्निंग से फायदा मिलेगा, AI डॉक्टर के जरिए देश हेल्दी और फिट बनेगा, 24/7 AI डॉक्टर की सेवाएं मिलेंगी। इसके साथ ही AI व्यापार के जरिए MSMEs को मदद मिलेगी।
- हजीरा में भारत का पहला इंटीग्रेटेड कार्बन फाइबर प्लांट – रिलायंस इंडस्ट्रीज हजीरा में भारत का पहला विश्व स्तरीय इंटीग्रेटेड कार्बन फाइबर प्लांट बना रही है। यह वैश्विक स्तर पर शीर्ष तीन इकाइयों में शुमार होगा।
- जामनगर बनेगा नए ऊर्जा व्यवसाय का भी केंद्र – जामनगर दुनिया की एनर्जी कैपिटल है। 2025 तक जामनगर RIL के नए ऊर्जा व्यवसाय का भी केंद्र बन जाएगा। धीरूभाई अंबानी ग्रीन एनर्जी गीगा मैन्युफैक्चरिंग कॉम्प्लेक्स एक ही स्थान पर दुनिया का सबसे बड़ा, सबसे आधुनिक, मॉड्यूलर और इंटीग्रेटेड इकोसिस्टम होगा। इस मैन्युफैक्चरिंग इकोसिस्टम को स्थापित करने में अधिकतम 75,000 करोड़ रुपये तक का निवेश होगा।