यूपी : सपा नेता आजम खान के बड़े बेटे अदीब के खिलाफ MP-MLA कोर्ट ने जारी किया वारंट
रामपुर, 4 मार्च। समाजवादी पार्टी (सपा) के कद्दावर नेता आजम खान के बड़े बेटे अदीब खान के खिलाफ एमपी-एमएलए कोर्ट ने वारंट जारी किया है। अदीब के अलावा सपा विधायक नसीर खां सहित छह के खिलाफ जमानती वारंट जारी किया हुआ है। मामला किसानों की जमीन पर जबरन कब्जा करने से जुड़ा है। कोर्ट ने मामले में समन जारी कर आज ही पेश होने के लिए कहा था। लेकिन अदीब कोर्ट नहीं पहुंचे।
किसानों की जमीन पर जबरन कब्जा करने का मामला
गौरतलब है कि वर्ष 2019 में किसानों की जमीन जबरन कब्जाने के मामले में अजीमनगर थाने में एक मुकदमा दर्ज हुआ था। इस मामले में आजम खान के अलावा 12 लोग आरोपित हैं। रिपोर्ट के मुताबिक इनपर किसानों की जमीन को कब्जा कर जौहर यूनिवर्सिटी में मिलाने का आरोप है।
शत्रु संपत्ति के अतिक्रमण के मामले में 13 लोग आरोपित
रामपुर की स्थानीय अदालत ने एक मार्च को सपा विधायक नसीर अहमद खान, वरिष्ठ सपा नेता आजम खान की बहन और बड़े बेटे तथा अन्य को शत्रु संपत्ति के अतिक्रमण के मामले में बयान दर्ज कराने के लिए समन जारी किया था। अभियोजन अधिकारी अमरनाथ तिवारी ने कहा था कि फर्जी दस्तावेजों का इस्तेमाल कर शत्रु संपत्ति के अतिक्रमण के मामले में 13 लोगों को आरोपित बनाया गया। कुछ आरोपित पूर्व में सुनवाई के दौरान अदालत में पेश नहीं हुए।
अमरनाथ तिवारी ने कहा था, ‘जिन लोगों को चार मार्च को अपना बयान दर्ज कराने के लिए अदालत ने समन भेजा है, उनमें मौजूदा सपा विधायक नसीर अहमद खान, आजम खान के बड़े बेटे अदीब आजम खान, आजम खान की बहन निखत अफलाक और दो अन्य शामिल हैं।’