1. Home
  2. हिन्दी
  3. राष्ट्रीय
  4. अयोध्या के गिरफ्तार संदिग्ध आतंकी की मां ने आरोपों को किया खारिज, बोली – सिर्फ 4 माह के लिए गया था दिल्ली
अयोध्या के गिरफ्तार संदिग्ध आतंकी की मां ने आरोपों को किया खारिज, बोली – सिर्फ 4 माह के लिए गया था दिल्ली

अयोध्या के गिरफ्तार संदिग्ध आतंकी की मां ने आरोपों को किया खारिज, बोली – सिर्फ 4 माह के लिए गया था दिल्ली

0
Social Share

अयोध्या, 4 मार्च। गुजरात ATS, फरीदाबाद STF और आईबी की संयुक्त टीम ने हरियाणा के फरीदाबाद से अयोध्यावासी जिस संदिग्ध आतंकी अब्दुल रहमान को गिरफ्तार किया है और उसपर श्री राम मंदिर पर हमले की साजिश रचने का आरोप लगाया है। उस युवक की मां ने मीडिया से बातचीत में कहा कि उनके बेटे को फंसाया जा रहा है, उस पर जो भी आरोप लगाए जा रहे हैं, वो गलत हैं।

मेरे बेटे को फंसाया जा रहा है

गिरफ्तार किए गए युवक पर लगाए गए आतंकी होने के आरोपों पर उसकी मां ने कहा, ‘मेरा बच्चा कुछ भी नहीं है। उसको फंसाया जा रहा है,  उसने कभी ऐसा काम नहीं कहा। ये सब झूठ है। हमें इस बारे में कुछ पता नहीं है। उसने कभी इस बारे में जिक्र भी नहीं किया। वह सिर्फ बैट्री रिक्शा चलाता था। वह फरवरी महीने में चार महीने की लिए दिल्ली गया था।’

बेटे के दिल में छेद था, चंदा जुटाकर हुआ था ऑपरेशन

महिला ने बताया कि पुलिस जब घर आई तो कुछ नहीं कहा और उनके पति को अपने साथ ले गई। महिला ने कहा, ‘मैं बस इतना कहना चाहती हूं कि प्लीज मेरे बच्चे को मेरे पास वापस भेज दीजिए। उसने कुछ नहीं किया है। उसे झूठा फंसाया जा रहा है। वह बीमार था और उसके दिल में छेद था। चंदे से पैसे इकट्ठा करके उसका ऑपरेशन भी हुआ था। हमारा सिर्फ एक बेटा और तीन बेटियां हैं। हमारे पास और कोई नहीं है।’

ये है मामला

उल्लेखनीय है कि बीते रविवार को फरीदाबाद से गुजरात एटीएस और फरीदाबाद एसटीएफ ने अयोध्या के एक युवक को गिरफ्तार किया था। इस युवक के पास से दो हैंड ग्रेनेड बरामद किए गए थे। मीडिया की खबरों के अनुसार,  युवक से पूछताछ के दौरान पता चला कि वह अयोध्या के राम मंदिर की कई बार रेकी कर चुका है। शख्स ने एजेंसियों को बताया कि हैंडलर के निर्देश पर वह ट्रेन के जरिए अयोध्या से फरीदाबाद आया था, वहां उसे हैंड ग्रेनेड दिए गए और वह वापस अयोध्या जाने की तैयारी कर रहा था।

खबरों में दावा किया गया है कि गिरफ्तार किए गए युवक का प्लान अयोध्या में धमाका करने का था। एजेंसियों का मानना है कि इस मॉड्यूल में कई और लोग शामिल हो सकते हैं, उनकी जानकारी एकत्र की जा रही है।

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code