लखनऊ में नरसंहार : होटल में मां और 4 बहनों की हत्या, आरोपित बेटा अरशद गिरफ्तार
लखनऊ, 1 जनवरी। नए वर्ष 2025 के पहले दिन तहजीब के शहर लखनऊ से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जब नाका क्षेत्र स्थित एक होटल में एक महिला और उसकी चार बेटियों के रक्तरंजित शव पाए गए। पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) (मध्य लखनऊ) रवीना त्यागी ने बताया कि पांच लोगों की हत्यारोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है।
आरोपित को घटनास्थल से ही पकड़ा गया
डीएसपी रवीना त्यागी ने बताया कि आरोपित की पहचान अरशद (24) के रूप में हुई, जिसने अपनी मां और चार बहनों की कथित तौर पर हत्या कर दी। इस घटना के बाद स्थानीय पुलिस ने त्वरित काररवाई करते हुए आरोपित को घटनास्थल से ही पकड़ लिया। मृतकों की पहचान अरशद की चार बहनों – आलिया (9), अलशिया (19), अक्सा (16) व रहमीन (18) और मां अस्मा के रूप में हुई है।
आगरा के कुबेरपुर का रहने वाला परिवार
प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना नाका क्षेत्र के होटल शरनजीत में आगरा के कुबेरपुर के रहने वाले परिवार के सभी लोग गत 30 दिसम्बर को रुकने के लिए आए थे। वे होटल के कमरा नंबर 109 में रुके हुए थे। समझा जाता है कि 31 दिसम्बर, 2024 की रात में अरशद ने अपनी मां और चारों बहनों की हत्या कर दी। पुलिस ने बताया कि सभी के हाथ की नस कटी हुई थी। माना जा रहा है कि सभी की मौत अधिक खून बहने की वजह से हुई है।
अरशद ने घरेलू विवाद के कारण घटना को दिया अंजाम
त्यागी के अनुसार शुरुआती पूछताछ में पता चला है कि अरशद ने घरेलू विवाद के कारण इस घटना को अंजाम दिया। डीएसपी ने बताया कि फॉरेंसिक टीम को साक्ष्य एकत्रित करने के लिए घटनास्थल पर भेजा गया है और इस मामले की विस्तृत जांच शुरू की गई है।