1. Home
  2. हिन्दी
  3. राष्ट्रीय
  4. मॉनसून सत्र: विपक्ष के हंगामे के कारण लोकसभा की कार्यवाही स्थगित, राज्यसभा में दी गई 6 सदस्यों को विदाई
मॉनसून सत्र: विपक्ष के हंगामे के कारण लोकसभा की कार्यवाही स्थगित, राज्यसभा में दी गई 6 सदस्यों को विदाई

मॉनसून सत्र: विपक्ष के हंगामे के कारण लोकसभा की कार्यवाही स्थगित, राज्यसभा में दी गई 6 सदस्यों को विदाई

0
Social Share

नई दिल्ली, 24 जुलाई। लोकसभा में गुरुवार को विपक्षी दलों के सदस्यों के बिहार में मतदाता विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) प्रक्रिया को वापस लेने की मांग को लेकर किये गये जोरदार हंगामे के कारण सदन की कार्यवाही अपराह्न दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी गयी। मानसून सत्र के लगातार चौथे दिन विपक्षी दलों के सदस्यों के हंगामे के कारण लोकसभा में प्रश्न काल नहीं हो सका।

सोमवार से शुरू हुये इस सत्र के पहले तीन दिनों तक ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा और बिहार में जारी एसआईआर प्रक्रिया को वापस लेने की मांग को लेकर विपक्षी दलों के सदस्यों के हंगामे के कारण सदन में कोई कामकाज नहीं हो सका था। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने आज पूर्वाह्न 11 बजे जैसे ही प्रश्न काल शुरू करवाया, वैसे ही कांग्रेस, समाजवादी पार्टी और अन्य विपक्षी दलों के सदस्य बिहार में जारी एसआईआर प्रक्रिया को वापस लेने की मांग करते हुए शोरशराबा करने लगे।

कुछ विपक्षी सदस्य तख्तियां भी लहरा रहे थे, जिन पर एसआईआर का विरोध और इसे वापस लेने की मांगें लिखी हुई थीं। कई सदस्य सदन के बीचोबीच भी आकर नारेबाजी और शोरशराबा कर रहे थे। हंगामे के बीच ही बिरला ने प्रश्नकाल शुरू करवाया और पेट्रोलियम मंत्री हरदीप पुरी ने एक प्रश्न का उत्तर भी देना शुरू किया लेकिन शोरशराबे के कारण कुछ सुनाई नहीं दिया। इस पर बिरला ने हंगामा कर रहे सदस्यों से अपने-अपने स्थानों पर जाकर सदन कार्यवाही चलने देने का आग्रह किया।

उन्होंने कहा कि प्रश्न काल बहुत महत्वपूर्ण होता है, सदस्यों से जनता की अपेक्षायें होती हैं, जनता अपनी मांगों और मुद्दों को उठाने के लिये सदस्यों को चुनकर यहां भेजती है। उन्होंने कहा कि कई प्रक्रियायें पूरी करने के बाद सदस्यों को यहां अपने प्रश्न पूछने का मौका मिलता है, सदन की कार्यवाही चलने दें और प्रश्न काल के बाद अपने मुद्दे यहां रखें, नियमानुसार उन पर चर्चा करायी जायेगी।

बिरला ने कांग्रेस सदस्य के सी वेणुगोपाल का नाम लेते हुए कहा कि वह अपने दल के सदस्यों को समझायें, उनके दल के सदस्यों का यह आचरण सदन की गरिमा और मर्यादा के अनुरूप नहीं है। उनकी इतनी पुरानी पार्टी है, उसके सदस्यों का इस सदन को सुचारु रूप से चलाने में सहयोग रहा है। अब जनता उनके दल के सदस्यों का यह व्यवहार-आचरण देख कर क्या कह रही होगी?

उन्होंने कहा कि वह पुन: अपील करते हैं कि सदस्य अपने-अपने स्थानों पर जायें और सदन की कार्यवाही चलने दें। हंगामा कर रहे विपक्षी दल के सदस्यों पर श्री बिरला की अपील का जब कोई असर नहीं हुआ तो श्री बिरला ने सदन की कार्यवाही अपराह्न दो बजे तक के लिये स्थगित कर दी।

  • राज्यसभा ने अपने छह सदस्यों को दी विदाई

राज्यसभा ने अपने छह सदस्यों को उनका कार्यकाल पूरा होने पर गुरुवार को भावभीनी विदाई दी। ये सभी सदस्य उच्च सदन में तमिलनाडु का प्रतिनिधित्व कर रहे थे। उपसभापति हरिवंश ने सदन की कार्यवाही शुरू होने के बाद सदस्यों को बताया कि पट्टाली मक्कल कच्ची के अंबुमणि रामदास, द्रविड मुनेत्र कषगम के पी विल्सन , एमडीएमके के वाइको, अन्नाद्रमुक के एम चंद्रशेखरन, द्रमुक के एम शनमुगम और द्रमुक के ही एम मोहम्मद अब्दुल्ला का कार्यकाल आज पूरा हो रहा है।

उन्होंने कहा कि इनमें से एक सदस्य पी विल्सन दोबारा से उच्च सदन के लिए चुने गये हैं और उनका अगला कार्यकाल कल से शुरू होगा। उपसभापति हरिवंश ने सेवानिवृत होने वाले सदस्यों के सदन में योगदान का उल्लेख करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि विभिन्न विषयों पर हुई चर्चा में सदस्यों के ज्ञान और अनुभव का सदन को काफी फायदा मिला। उन्होंने सदस्यों के बेहतर स्वास्थ्य की कामना की।

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code