1. Home
  2. हिन्दी
  3. महत्वपूर्ण
  4. कहानियां
  5. दिल्ली में 16 दिनों की देरी से पहुंचा मानसून, कई राज्यों में दक्षिण-पश्चिम मानसून सक्रिय
दिल्ली में 16 दिनों की देरी से पहुंचा मानसून, कई राज्यों में दक्षिण-पश्चिम मानसून सक्रिय

दिल्ली में 16 दिनों की देरी से पहुंचा मानसून, कई राज्यों में दक्षिण-पश्चिम मानसून सक्रिय

0
Social Share

नई दिल्ली, 13 जुलाई। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के निवासियों को अंततः गर्मी से तनिक राहत मिली, जब मंगलवार की सुबह मानसून ने अपनी उपस्थिति दर्ज करा दी। भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) का कहना है कि दिल्ली में मानसून शुरुआत की सामान्य तारीख से 16 दिनों की देरी से पहुंचा। आईएमडी के एक वरिष्ठ वैज्ञानिक ने बताया कि 19 वर्षों में यह पहला मौका है, जब दिल्ली में मानसून सबसे देरी से पहुंचा।

दिल्ली में अकबर रोड, दिल्ली कैंट, सरिता विहार, मथुरा रोड, व चाणक्यपुरी सहित कई इलाकों में सुबह तेज बारिश हुई। बारिश की वजह से सड़कों पर जलभराव हो गया। इसके अलावा गुरुग्राम में भी लोगों को बारिश काफी राहत मिली है।

इस बीच आईएमडी के मौसम अपडेट में कहा गया है कि उत्तर भारत के कई राज्यों में दक्षिण-पश्चिम मानसून पूरी तरह से आ गया है। सोमवार को भारी बारिश के चलते कई जगहों पर सामान्य जनजीवन बाधित हुआ। उत्तराखंड में जहां अचानक आई बाढ़ से कई वाहन बह गए और इमारतों को नुकसान पहुंचा, वहीं उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और राजस्थान में बिजली गिरने के साथ लगातार बारिश ने कहर बरपाया।

यूपी व राजस्थान सहित कई राज्यों में भारी बारिश की संभावना

आईएमडी ने अगले दो दिनों तक बारिश जारी रहने का अनुमान व्यक्त किया है। इस क्रम में मंगलवार को कई राज्यों में भारी बारिश हो सकती है। स्थिति की गंभीरता के आधार पर कलर कोडेड वेदर अलर्ट जारी किए गए थे। राजस्थान और जम्मू-कश्मीर के लिए ऑरेंज अलर्ट और हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के लिए भारी बारिश की चेतावनी के साथ येलो अलर्ट जारी किया है।

हिमाचल प्रदेश में बादल फटने से तबाही

उधर हिमाचल प्रदेश में बादल फटने के कारण आई अचानक बाढ़ ने कई इमारतों को क्षतिग्रस्त कर दिया और कई वाहन बह गए। इसमें सबसे ज्यादा नुकसान धर्मशाला में और गग्गल में कांगड़ा हवाई अड्डे के पास हुआ है। एक दिन पहले वायरल हुए वीडियो में राज्य में अचानक आई बाढ़ से यातायात बाधित होता दिख रहा है। बाढ़ के कारण एक सरकारी स्कूल सहित कई इमारतों को भी नुकसान पहुंचा है।

मध्य प्रदेश में आकाशीय बिजली गिरने से 6 लोगों की मौत

भारी बारिश के कारण जम्मू में तवी सहित प्रमुख नदियों का जलस्तर बढ़ गया है। उधर मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में आकाशीय बिजली गिरने से दो नाबालिगों सहित छह लोगों की मौत हो गई और 11 अन्य घायल हो गए। उत्तर प्रदेश व राजस्थान में भी रविवार को भारी बारिश व आकाशीय बिजली गिरने से 60 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है।

tags:
Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code