एमपी का मुख्यमंत्री बनाए जाने पर बोले मोहन यादव – ‘मैं विकास यात्रा को आगे बढ़ाऊंगा’
भोपाल, 11 दिसम्बर। मध्य प्रदेश में नए मुख्यमंत्री के तौर पर भाजपा विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद डॉ. मोहन यादव ने जहां शीर्ष नेतृत्व के प्रति आभार जताया वहीं राज्य की विकास यात्रा को आगे बढ़ाने का संकल्प भी लिया।
उज्जैन दक्षिण से लगातार तीसरी बार विधायक निर्वाचित घोषित किए गए 58 वर्षीय मोहन यादव ने विधायक दल की ओर से राज्य का सीएम मनोनीत किए जाने बाद कहा, ‘मुझे इतनी बड़ी जिम्मेदारी देने के लिए मैं पीएम मोदी, अमित शाह, जेपी नड्डा, शिवराज सिंह चौहान, वीडी शर्मा को धन्यवाद देता हूं। यह केवल भाजपा पार्टी ही है, जो मेरे जैसे छोटे कार्यकर्ता को इतनी बड़ी जिम्मेदारी दे सकती है। मैं राज्य की विकास यात्रा को आगे बढ़ाऊंगा।’
दिलचस्प यह रहा कि भाजपा ने छत्तीसगढ़ की भांति यहां भी सबको चौंकाते हुए राज्य के नए मुख्यमंत्री के रूप में ओबीसी चेहरा प्रस्तुत कर दिया। इसी प्रकार पार्टी ने रविवार को छत्तीसगढ़ में आदिवासी नेता विष्णुदेव साय के रूप में नए सीएम की घोषणा की थी।
इसके साथ ही मध्य प्रदेश में लगातार चार बार मुख्यमंत्री रहे शिवराज सिंह चौहान की विदाई हो गई। मोहन यादव पिछली सरकार में उच्च शिक्षा मंत्री। अब उनके सहयोग के लिए राज्य में जगदीश देवड़ा और राजेश शुक्ला के रूप में दो उप मुख्यमंत्री होंगे।
मोहन यादव के परिवार में खुशी का माहौल
इस बीच मोहन यादव को सीएम बनाए जाने पर उनके परिवार में ख़ुशी का माहौल है। उनके पिताजी पूनम चंद यादव ने कहा कि बेटे को सीएम बनाए जाने पर अच्छा लग रहा है। वहीं, उनके बेटे ने कहा, ‘मैं बहुत खुश हूं।’
मोहन यादव पत्नी ने कहा, ‘भगवान महाकाल का आशीर्वाद है, पार्टी का आशीर्वाद है। वह 1994 से भाजपा के साथ काम कर रहे हैं। वह जब भी उज्जैन आते हैं, महाकाल की पूजा करने अवश्य जाते हैं।’ यादव की बहन ने कहा, ‘हमारी खुशी का ठिकाना नहीं है। हां, उनका नाम चल रहा था, लेकिन हमें ठीक से पता नहीं था। भगवान ने उन्हें उनकी मेहनत का फल दिया है।’
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा ने शीर्ष नेतृत्व का आभार जताया
मध्य प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा, ‘मैं पूरे नेतृत्व को बधाई देता हूं और ऐसे कार्यकर्ता (मोहन यादव) को चुनने के लिए आभार व्यक्त करता हूं, जो विचारधारा के प्रति प्रतिबद्ध हैं और अपनी कड़ी मेहनत से इसके लिए काम करने के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया।’
वीडी शर्मा ने कहा, ‘बैठक में भाजपा के वरिष्ठ नेता शिवराज सिंह चौहान ने मध्य प्रदेश विधायक दल के नए नेता के तौर पर मोहन यादव का नाम प्रस्तावित किया जबकि नरेंद्र सिंह तोमर, कैलाश विजयवर्गीय, प्रह्लाद पटेल और अन्य वरिष्ठ नेताओं ने प्रस्ताव का समर्थन किया।’