1. Home
  2. हिन्दी
  3. खेल
  4. सेंचुरियन टेस्ट : मो. शमी की अगुआई में पेसरों ने दक्षिण अफ्रीका को 197 पर समेटा
सेंचुरियन टेस्ट : मो. शमी की अगुआई में पेसरों ने दक्षिण अफ्रीका को 197 पर समेटा

सेंचुरियन टेस्ट : मो. शमी की अगुआई में पेसरों ने दक्षिण अफ्रीका को 197 पर समेटा

0
Social Share

सेंचुरियन, 28 दिसंबर। मोहम्मद शमी (5-44) की अगुआई में भारतीय पेसरों ने सुपरस्पोर्ट पार्क में तीसरे दिन ऐसा कहर बरपाया कि दक्षिण अफ्रीकी टीम 197 रनों पर ही सिमट गई। इस क्रम में भारत ने प्रथम टेस्ट की पहली पारी के आधार पर 130 रनों की महत्वपूर्ण बढ़त हासिल कर ली, जिसकी पहली पारी दिन में 327 रनों पर बंद हुई थी।

दूसरी पारी में मयंक लौटे, भारत की कुल बढ़त 146 रनों तक पहुंची

हालांकि स्टंप्स के वक्त मेहमानों ने अपनी दूसरी पारी में ओपनर मयंक अग्रवाल (4) का विकेट खोकर 16 रन बनाए थे। उस समय पहली पारी के शतकवीर के.एल. राहुल (नाबाद पांच रन) व रात्रि प्रहरी के तौर पर उतरे शार्दूल ठाकुर (नाबाद चार) क्रीज पर उपस्थित थे और भारत की कुल बढ़त 146 रनों तक जा पहुंची थी।

तीसरे दिन पेसरों के सामने बल्लेबाज नतमस्तक, कुल 18 विकेट गिरे

दरअसल, बारिश ने न सिर्फ दूसरे दिन (सोमवार) का खेल धुला वरन पिच में काफी नमी भी दे दी। उसी नमी का यह असर देखने को मिला कि पेसरों के सामने दोनों टीमों के बल्लेबाज दिनभर नतमस्तक नजर आए और कुल 18 विकेटों का पतन हो गया। अब तक जो तस्वीर उभरी है, उसे देखते हुए यदि मौसम अनुकूल रहा तो इस टेस्ट का परिणाम निश्चित रूप से निकलेगा।

एंगीडी ने 71 रन देकर उखाड़े भारत के छह विकेट

भारत ने मंगलवार को निर्धारित से आधा घंटा पहले शुरू हुए खेल में 3-272 से पारी आगे बढ़ाई तो लुंगी एंगीडी (6-71) की अगुआई में दक्षिण अफ्रीकी पेसरों ने सिर्फ 55 रनों की वृद्धि पर अंतिम सात विकेट गिरा दिए।

राहुल की शतकीय पारी 123 रनों पर थमी

राहुल (123 रन, 260 गेंद, 402 मिनट, एक छक्का, 17 चौके) पहले दिन के अपने स्कोर में सिर्फ एक रन जोड़ कर कगिसो रबाडा (3-72) के शिकार बने। इसके साथ ही चौथे विकेट पर राहुल और अजिंक्य रहाणे (48 रन, 102 गेंद, नौ चौके) के बीच 79 रनों की साझेदारी टूट गई। रहाणे भी पहले दिन के स्कोर में आठ रन जोड़कर एंगीडी के चौथे शिकार बने। उनके बाद सिर्फ जसप्रीत बुमराह (14) ही दहाई का मुंह देख सके, जिन्हें मार्को जेंसन (1-69) ने चलता किया।

भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका प्रथम टेस्ट स्कोर कार्ड

लंच के पहले ही दक्षिण अफ्रीकी पारी शुरू हुई तो बुमराह (2-16) ने पांचवीं गेंद पर ही डीन एल्गर को निबटा दिया। इसके बाद शमी एंड कम्पनी ने विकेट पतन का सिलसिला जारी रखा। लंच (1-21) के बाद सिर्फ टेम्बा बावुमा (52 रन, 103 गेंद,10 चौके) ही अर्धशतक बना सके जबकि दूसरे सर्वोच्च स्कोरर विकेटकीपर क्विंटन डिकॉक (34) रहे।

चाय (5-109) के बाद 88 रन जोड़कर मेजबान दल के अंतिम पांच बल्लेबाज लौटे। टेस्ट क्रिकेट में 200 विकेटों का आंकड़ा पूरा कर चुके शमी और बुमराह के अलावा शार्दूल ने दो और सिराज बहुतुले ने एक सफलता पाई।

LEAVE YOUR COMMENT

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code