रविचंद्रन अश्विन ने कपिल देव को पछाड़ा, सर्वाधिक टेस्ट विकेट लेने वाले भारत के दूसरे शीर्ष गेंदबाज
मोहाली, 6 मार्च। भारत व श्रीलंका के बीच रविवार को यहां तीन दिनों में ही निबट गया पहला टेस्ट कई मायनों में यादगार बन गया, जिसमें रोहित शर्मा की अगुआई वाली टीम इंडिया ने एक पारी और 222 रनों से शानदार जीत हासिल की।
पूर्व कप्तान विराट कोहली का यह 100वां टेस्ट था तो ‘मैन ऑफ द मैच’ रवींद्र जडेजा (पहली पारी में नाबाद 175 रन और मैच में 87 रन देकर नौ विकेट) किसी भी टेस्ट की एक पारी में 150 से ज्यादा रन और पांच विकेट लेने वाले दुनिया के सिर्फ छठे और भारत के तीसरे क्रिकेटर बने और क्रिकेट मैदान पर ऐसा करिश्माई प्रदर्शन 49 वर्षों बाद देखने को मिला। ‘मैन ऑफ द मैच’ के पुरस्कार का जश्न मनाने के लिए जडेजा ने बाद में केक भी काटा।
A round of applause 👏👏 for @imjadeja for his Man of the Match performance 🔝
Victory for #TeamIndia indeed tastes sweet 🍰😉#INDvSL @Paytm pic.twitter.com/8RnNN7r38w
— BCCI (@BCCI) March 6, 2022
वहीं सीनियर ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने टेस्ट की दूसरी पारी में 47 रन देकर चार विकेट लिए और इस कड़ी में वह देश के लिए सर्वाधिक टेस्ट विकेट लेने वाले दूसरे शीर्ष गेंदबाज बन गए। पहली पारी में दो विकेट लेने वाले अश्विन ने दूसरी पारी का तीसरा विकेट लेते ही पूर्व कप्तान कपिल देव (434 टेस्ट विकेट) को पीछे छोड़ दिया। 436 विकेटों के साथ अब वह पूर्व कप्तान व कोच अनिल कुंबले (619) से पीछे हैं।
🎥 🎥 That moment when @ashwinravi99 picked the landmark 4⃣3⃣5⃣th Test wicket 👏 👏 #TeamIndia | #INDvSL | @Paytm pic.twitter.com/RKN3IguW8k
— BCCI (@BCCI) March 6, 2022
अश्विन ने 85वें टेस्ट की 160वीं पारी में इस आंकड़े को छुआ जबकि मीडियम पेस गेंदबाजी करने वाले कपिल ने 131 मैचों में यह उपलब्धि हासिल की थी। देश के महान लेग स्पिनर अनिल कुंबले 132 मैचों में 619 विकेट ले चुके हैं।
4⃣3⃣6⃣ Test wickets and counting 👏👏
A special milestone 🔥
Way to go, @ashwinravi99 🌟🔝#TeamIndia #INDvSL @Paytm pic.twitter.com/zUh884t3m3
— BCCI (@BCCI) March 6, 2022
कपिल के पहले रिचर्ड हैडली और रंगना हेराथ भी पीछे छूटे
उल्लेखनीय है कि अश्विन टेस्ट क्रिकेट में 400 से अधिक विकेट लेने वाले चौथे भारतीय गेंदबाज हैं। वह सर्वाधिक टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में नौवें नंबर पर पहुंच गए। उन्होंने आज ही न्यूजीलैंड के रिचर्ड हैडली (431) और श्रीलंका के रंगना हेराथ (433) को भी पछाड़ा। भारत की ओर से कुंबले, अश्विन, कपिल देव और हरभजन सिंह भी 400 से अधिक टेस्ट विकेट ले चुके हैं।
भारत के लिए सर्वाधिक टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाज
619 अनिल कुंबले
436 आर. अश्विन
434 कपिल देव
417 हरभजन सिंह
311 जहीर खान/इशांत शर्मा