अलर्ट : डाकघर की सभी बचत योजनाओं में जमा व निकासी के लिए मोबाइल लिंकिंग अनिवार्य, 31 मार्च 2023 अंतिम तिथि
वाराणसी, 22 दिसम्बर। भारत सरकार ने डाकघर की सभी बचत योजनाओं में मोबाइल लिंकिंग अनिवार्य कर दिया है। इससे डाकघर बचत योजनाओं में जमा राशि और भी सुरक्षित हो जाएगी। वाराणसी परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने यह जानकारी दी।
ई-बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग, ई-पासबुक और एनईएफटी की सुविधाएं मिलेंगी
कृष्ण कुमार ने बताया कि डाकघर खातों में मोबाइल लिंकिंग से ई-बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग, ई-पासबुक और एनईएफटी की सुविधाएं प्रदान की जाएगी। इस निमित्त जिन खाताधारकों के खातों में मोबाइल नंबर लिंक नहीं है, उन्हें डाकघरों में जाकर अपना केवाईसी अपडेट कराना होगा और अपने खातों को मोबाइल नंबर से लिंक कराना होगा। इस हेतु अंतिम तिथि 31 मार्च, 2023 निर्धारित की गई है।
कई पुराने खातों व एनएससी/केवीपी में मोबाइल नंबर अक बत लिंक नहीं
गौरतलब है कि डाकघरों में खुल रहे नए खातों और एनएससी/केवीपी में मोबाइल नंबर अनिवार्यत: लिया जाता है। लेकिन तमाम ऐसे पुराने खाते और एनएससी/केवीपी भी हैं जिसमें अब तक मोबाइल नंबर लिंक नहीं किया गया है। 31 मार्च तक अपने खातों में मोबाइल नंबर लिंक न कराने वाले खाताधारक अपने खातों से न तो रुपये निकाल पाएंगे, न ही जमा कर पाएंगे और न ही खाता बंद कर सकेंगे।