1. Home
  2. हिन्दी
  3. बॉलीवुड
  4. राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार – मिथुन चक्रवर्ती को दादा साहब फाल्के लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड, ऋषभ शेट्टी बेस्ट एक्टर
राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार – मिथुन चक्रवर्ती को दादा साहब फाल्के लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड, ऋषभ शेट्टी बेस्ट एक्टर

राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार – मिथुन चक्रवर्ती को दादा साहब फाल्के लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड, ऋषभ शेट्टी बेस्ट एक्टर

0
Social Share

नई दिल्ली, 8 अक्टूबर। बॉलीवुड के मशहूर एक्टर मिथुन चक्रवर्ती को भारतीय सिनेमा जगत के सबसे बड़े सम्मान दादा साहब फाल्के लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से नवाजा गया। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने मंगलवार की शाम यहां विज्ञान भवन में आयोजित 70वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह में मिथुन दा को यह सम्मान प्रदान किया।

इसी क्रम में कन्नड़ फिल्मों के सुपरस्टार ऋषभ शेट्टी को बेस्ट एक्टर के पुरस्कार से सम्मानित किया गया। राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार राष्ट्रपति मुर्मू ने समारोह में विभिन्न भाषाओं की सर्वश्रेष्ठ भारतीय फिल्मों को भी पुरस्कृत किया। ये पुरस्कार एक जनवरी से 31 दिसंबर, 2022 तक सेंसर बोर्ड द्वारा सर्टिफाइड फिल्मों को दिए गए हैं।

पहले भगवान से बहुत शिकायत थी

मिथुन चक्रवर्ती हाथ में प्लास्टर पहने सेरेमनी में पहुंचे। उनके फिल्मी सफर की यादगार झलक प्रदर्शित किए जाने के बाद उन्हें सम्मान देने के लिए मंच पर बुलाया गया। मिथुन अपने सहायक का सहारा लेते हुए मंच तक पहुंचे और राष्ट्रपति ने शॉल ओढ़ाकर उनका स्वागत किया, फिर प्रशस्ति पत्र से नवाजा। फिल्मों में मिथुन दा के उल्लेखनीय योगदान के लिए उन्हें स्टैंडिंग ओवेशन दी गई।

भगवान का धन्यवाद, उन्होंने मुझे सबकुछ ब्याज सहित वापस दिया

सम्मान पाकर भावुक मिथुन ने कहा, ‘आप सभी के आशीर्वाद से मैं एक बार फिर इस मंच पर पहुंचा हूं। मुझे कोई चीज आसानी से नहीं मिली, मैंने बहुत संघर्ष किया है। आज यह पुरस्कार प्राप्त करने के बाद मैंने शिकायत करना छोड़ दिया है। भगवान का धन्यवाद, उन्होंने मुझे सबकुछ ब्याज सहित वापस दिया है।’

युवा प्रतिभाओं को संदेश – ‘सोइए, लेकिन अपने सपनों को सोने मत दीजिए

उन्होंने कहा, ‘हमारे देश में कई प्रतिभाशाली लोग हैं, लेकिन उनके पास पैसे नहीं हैं। मैं उन्हें कहना चाहता हूं कि भले ही आपके पास पैसे न हों, लेकिन आशा मत खोइए। सपने देखते रहिए। सोइए, लेकिन अपने सपनों को सोने मत दीजिए।’

कन्नड़ फिल्मों के सुपरस्टार ऋषभ को बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड

कन्नड़ फिल्मों के सुपरस्टार ऋषभ शेट्टी ने बेस्ट एक्टर का पुरस्कार अपने नाम किया। उन्हें उनकी फिल्म ‘कांतारा’ के लिए यह अवॉर्ड मिला है। मलयालम भाषा की फिल्म ‘आट्टम’ ने बेस्ट फीचर फिल्म का पुरस्कार जीता।

बेस्ट एक्ट्रेस का सम्मान नित्या मेनन और मानसी पारेख ने साझा किया। तिरुचित्राबलम में नित्या मेनन और कच्छ एक्सप्रेस के लिए मानसी पारेख ने यह अवॉर्ड जीता। बेस्ट डायरेक्टर का पुरस्कार सूरज बड़जात्या को फिल्म ‘ऊंचाई’ के लिए दिया गया। नीना गुप्ता को फिल्म ‘ऊंचाई’ के लिए ही बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का पुरस्कार दिया गया। बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का पुरस्कार पवन मल्होत्रा को फिल्म ‘फौजा’ के लिए दिया गया

राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों की पूरी लिस्ट

बेस्ट एंटरटेनिंग फीचर फिल्म कंतारा चुनी गई, जबकि स्पेशल मेंशन अवॉर्ड मनोज बाजपेयी को फिल्म गुलमोहर के लिए दिया गया। बेस्ट चाइल्ड आर्टिस्ट का पुरस्कार श्रीपत को मलयालम फिल्म मल्लिकापुरम के लिए दिया गया। बेस्ट फीचर फिल्म (हिंदी) के लिए गुलमोहर, बेस्ट फीचर फिल्म (तेलुगू) के लिए कार्तिकेय 2 को और बेस्ट फीचर फिल्म (तमिल) के लिए पोन्नियन सेल्वन पार्ट 1 को पुरस्कार मिला। विशाल भारद्वाज को नॉन-फीचर फिल्म ‘फुर्सत’ के लिए बेस्ट म्यूजिक डायरेक्टर के अवॉर्ड से नवाजा गया।

पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित बॉम्बे जयश्री ने ‘सौदी वेल्लाका सीसी के गीत ‘चायुम वेयिल’ के लिए बेस्ट प्लेबैक सिंगर का पुरस्कार जीता। दिग्गज सिनेमैटोग्राफर रवि वर्मन को मणिरत्नम की ‘पोन्नियिन सेल्वन’ के लिए बेस्ट सिनेमैटोग्राफी का पुरस्कार मिला। एआर रहमान को मणिरत्नम की फिल्म ‘पोन्नियन सेल्वन-पार्ट-1’ के लिए और प्रीतम को ‘ब्रह्मास्त्र-पार्ट 1’ के लिए बेस्ट म्यूजिक डायरेक्टर का पुरस्कार दिया गया।

आईना‘ बेस्ट नॉन फीचर फिल्म

बेस्ट फीचर फिल्म (राष्ट्रीय, सामाजिक और पर्यावरण मूल्यों को प्रमोट करने वाली) के लिए कच्छ एक्सप्रेस को, बेस्ट फिल्म (एनिमेशन, विजुअल इफेक्ट्स गेमिंग और कॉमिक) के लिए ब्रह्मास्त्र को, बेस्ट फिल्म क्रिटिक के लिए दीपिक दुआ को पुरस्कार मिला। वहीं बेस्ट बुक ऑन सिनेमा के लिए अनिरुद्ध भट्टाचार्य को उनकी किताब ‘किशोर कुमार- द अल्टीमेट बायोग्राफी’ के लिए पुरस्कार दिया गया। सर्वश्रेष्ठ नॉन फीचर फिल्म के लिए ‘आईना’ को पुरस्कृत किया गया।

LEAVE YOUR COMMENT

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code