मिथुन चक्रवर्ती का दावा – ‘तृणमूल कांग्रेस के 38 विधायक भाजपा के संपर्क में, इनमें 21 तो सीधे मुझसे जुड़े हैं’
कोलकाता, 27 जुलाई। ख्यातिनाम अभिनेता और भाजपा नेता मिथुन चक्रवर्ती ने दावा किया है कि भाजपा तृणमूल कांग्रेस के 38 विधायकों के संपर्क में है और इन 38 विधायकों में से 21 तो खुद उनके संपर्क में हैं।
72 वर्षीय मिथुन चक्रवर्ती ने बुधवार को यहां एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में दावार करते हुए कहा, ‘क्या आप ब्रेकिंग न्यूज सुनना चाहते हैं? इस समय 38 टीएमसी विधायकों के हमारे साथ बहुत अच्छे संबंध हैं, जिनमें से 21 का सीधे हमारे साथ संपर्क हैं।’
बंगाल की राजनीति में फिर सक्रिय हो गए हैं मिथुन
पिछले विधानसभा चुनाव से पहले पूरे राज्य में प्रचार करने वाले मिथुन इधर फिर से बंगाल की राजनीति में सक्रिय हो गए हैं। इसी क्रम में उन्होंने भाजपा विधायकों के साथ विशेष बैठक की। बैठक में प्रदेश के नवनियुक्त संयुक्त महासचिव (संगठन) सतीश डंडा भी थे। इसी कड़ी में भाजपा के राज्य कार्यालय में उन्होंने पहली बार पार्टी नेतृत्व के साथ बैठक की।
पार्थ चटर्जी के मुद्दे पर भाजपा की कोलकाता में रैली आज
वस्तुतः प्रदेश भाजपा के विधायकों और नेताओं के साथ मिथुन चक्रवर्ती की मुलाकात राजनीतिक तौर पर काफी अहम मानी जा रही है। बताया जा रहा है कि सत्ता पक्ष के भ्रष्टाचार के मुद्दे को लेकर प्रदेशभर में पंचायत चुनाव से काफी पहले भाजपा के विभिन्न राजनीतिक कार्यक्रमों को अंतिम रूप देने का प्रयास किया जा रहा है। भाजपा ने इसी क्रम में शिक्षक भर्ती घोटाला में ईडी की गिरफ्त में चल रहे कैबिनेट मंत्री पार्थ चटर्जी के मुद्दे पर गुरुवार को कोलकाता में रैली का आह्वान किया है।