1. Home
  2. हिन्दी
  3. खेल
  4. एक दिनी सीरीज – शतकीय द्वंद्व में राहुल पर भारी पड़े मिचेल, दूसरे मैच में 7 विकेट की जीत से कीवियों ने की वापसी
एक दिनी सीरीज – शतकीय द्वंद्व में राहुल पर भारी पड़े मिचेल, दूसरे मैच में 7 विकेट की जीत से कीवियों ने की वापसी

एक दिनी सीरीज – शतकीय द्वंद्व में राहुल पर भारी पड़े मिचेल, दूसरे मैच में 7 विकेट की जीत से कीवियों ने की वापसी

0
Social Share

राजकोट, 14 जनवरी। राजकोट के नव निर्मित निरंजन शाह स्टेडियम में बुधवार को दो सितारों के बीच शतकीय द्वंद्व देखने को मिला। लेकिन इस लड़ाई में केएल राहुल (नाबाद 112 रन, 92 गेंद, एक छक्का, 11 चौके) के प्रयासों पर डेरिल मिचेल (नाबाद 131 रन, 117 गेंद, दो छक्के, 11 चौके) ने पानी फेर दिया और विल यंग (87 रन, 98 गेंद, सात चौके) के साथ तीसरे विकेट के लिए उनकी बहुमूल्य शतकीय साझेदारी के दम पर न्यूजीलैंड ने दूसरे एक दिनी अंतरराष्ट्रीय मैच में 15 गेंदों के शेष रहते भारत को सात विकेट से शिकस्त दे दी। इसके साथ ही मेहमानों ने तीन मैचों की सीरीज को 1-1 की बराबरी पर ला खड़ा किया।

आईसीसी की नवीनतम एक दिनी रैंकिंग में आज ही लगभग तीन वर्षों बाद एक बार फिर नंबर एक पोजीशन हासिल करने वाले विराट कोहली (23 रन, 29 गेंद, दो चौके) और शीर्ष स्थान गंवाकर तीसरे पायदान पर खिसक चुके रोहित शर्मा (24 रन, 38 गेंद, चार चौके) भले ही ज्यादा दूर नहीं जा सके। लेकिन पहले बल्लेबाजी पर बाध्य टीम इंडिया राहुल के आठवें शतकीय प्रहार और कप्तान शुभमन गिल के आकर्षक पचासे (56 रन, 53 गेंद, एक छक्का, नौ चौके) की मदद से सात विकेट पर 284 रनों का मजबूत स्कोर खड़ा कर ले गई थी।

मिचेल व यंग के बीच तीसरे विकेट पर 162 रनों की बहुमूल्य साझेदारी

जवाबी काररवाई में भारत ने 46 रनों के भीतर मेहमानों के दो विकेट भी निकाल दिए थे। लेकिन शाम होते ही पिच ठंड के बीच पिच तेज हो गई। बस फिर क्या था, ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ मिचेल ने स्पिनर कुलदीप यादव (1-82) को मुख्य रूप से निशाना बनाया और विल यंग के साथ तीसरे विकेट के लिए उनकी 152 गेंदों पर 162 रनों की बहुमूल्य शतकीय भागीदारी का यह परिणाम हुआ कि कीवियों ने 47.3 ओवरों में तीन विकेट पर ही 286 रन बनाने के साथ शानदार जीत हासिल कर ली।

भारत के खिलाफ न्यूजीलैंड की लगातार 8 पराजयों का सिलसिला भी टूटा

वनडे करिअर का आठवां शतक जड़ने वाले मिचेल व यंग के पराक्रम से न्यूजीलैंड की इस प्रभावशाली जीत का दिलचस्प पहलू यह रहा कि उनकी टीम भारत में न सिर्फ सबसे बड़े लक्ष्य का सफल पीछा करने में सफल रही वरन उसकी भारत के खिलाफ लगातार आठ पराजयों का सिलसिला भी खत्म हो गया। अब हाई-स्कोरिंग इंदौर में 18 जनवरी (रविवार) को निर्णायक मैच के लिए मंच सजेगा।

भारतीय स्पिन आक्रमण फिर नाकाम

इस मुकाबले में भारत की हार ने एक बार फिर उस समस्या को उजागर कर दिया, जिससे टीम इंडिया पिछले करीब दो वर्ष से टेस्ट क्रिकेट में जूझ रही है। यह समस्या है घरेलू परिस्थितियों में भी भारतीय स्पिन आक्रमण का मेहमान टीम के स्पिनरों के सामने कमजोर पड़ना है।

इसका अंदाजा सहज ही लगाया जा सकता है कि पदार्पण कर रहे वामहस्त स्पिनर जेडन लेनॉक्स ने जहां भारतीय बल्लेबाजों पर शानदार नियंत्रण रखा और 10 ओवरों में 42 रन देकर एक विकेट लिया। वहीं कुलदीप यादव (10 ओवर, 82 रन, एक विकेट) और रवींद्र जडेजा (आठ ओवरों में 44 रन) ने 18 ओवरों में 126 रन लुटा दिए। वहीं कीवी स्पिनरों ने 23 ओवरों में 89 रन ही खर्च किए।

मिचेल व फिलिप्स के बीच 78 रनों की मैच जिताऊ साझेदारी

हालांकि कुलदीप ने यंग को आउट कर तीसरे विकेट की साझेदारी तोड़ी (3-208) और इसके तुरंत बाद मोहम्मद सिराज ने मिचेल को पगबाधा कर दिया। डीआरएस के जरिए हालांकि फैसला पलट गया क्योंकि गेंद बल्ले का अंदरूनी किनारा लगकर गई थी। मिचेल ने इसका फायदा उठाया और ग्लेन फिलिप्स (नाबाद 32 रन, 25 गेंद, एक छक्का, दो चौके) संग अटूट 78 रनों की साझेदारी से दल की जीत सुनिश्चित कर दी।

गिल व रोहित ने पहले विकेट पर जोड़े 70 रन

इसके पूर्व न्यूजीलैंड के गेंदबाजों ने अनुशासित प्रदर्शन करते हुए 24वें ओवर में भारत के चार विकेट 118 रनों पर निकाल दिये थे जबकि एक समय स्कोर एक विकेट पर ही 99 रन था। बल्ले से तनिक असहज प्रतीत हो रहे रोहित व शुभमन ने पहले विकेट पर 12.2 ओवरों में 70 रन जोड़े।

स्कोर कार्ड

क्रिस्टियान क्लार्क (3-56) ने रोहित को लौटाकर भागीदारी तोड़ी तो लगातार दूसरा पचासा ठोकने वाले शुभमन जल्द ही काइल जैमिसन के शिकार हो गए। उसके बाद श्रेयस अय्यर (आठ रन) खराब शॉट खेलकर आउट हुए जबकि 24वें ओवर में क्लार्क ने कोहली को बोल्ड मारा तो स्टेडियम में सन्नाटा छा गया (4-118)।

राहुल ने जडेजा व नीतीश संग कीं अर्धशतकीय भागीदारियां

फिलहाल राहुल ने धैर्य नहीं खोया और अपनी 85वीं पारी में आठवां शतक जड़ने के साथ स्थानीय सितारे रवींद्र जडेजा (27 रन, 44 गेंद, एक चौका) संग 73 रनों की भागीदारी से दल को 200 के करीब पहुंचाया। राहुल ने इसके बाद नीतीश कुमार रेड्डी (20 रन) के साथ छठे विकेट के लिए 57 रन जोड़े और फिर एक छोर पकड़ते हुए टीम को 284 रनों तक पहुंचाया। लेकिन मिचेल व यंग के सामने यह लक्ष्य भी बौना साबित हुआ।

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code