1. Home
  2. हिन्दी
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. विदेश मंत्रालय ने नेपाल के घटनाक्रम पर जारी किया परामर्श – हालात सामान्य होने तक यात्रा स्थगित करें भारतीय
विदेश मंत्रालय ने नेपाल के घटनाक्रम पर जारी किया परामर्श – हालात सामान्य होने तक यात्रा स्थगित करें भारतीय

विदेश मंत्रालय ने नेपाल के घटनाक्रम पर जारी किया परामर्श – हालात सामान्य होने तक यात्रा स्थगित करें भारतीय

0
Social Share

नई दिल्ली, 9 सितम्बर। विदेश मंत्रालय ने पड़ोसी देश नेपाल में जारी घटनाक्रम को लेकर मंगलवार को परामर्श जारी किया है और भारतीयों को स्थिति सामान्य होने तक देश की यात्रा टालने और वहां रह रहे भारतीयों को अपने निवास से बाहर नहीं जाने की सलाह दी है। वहीं किसी भी आपात स्थिति में भारतीय दूतावास से संपर्क किया जा सकता है, जिसके नंबर इस प्रकार हैं – +977 – 980 860 2881, +977 – 981 032 6134। ये नंबर ह्वाट्सएप कॉल के लिए भी उपलब्ध रहेंगे।

नेपाल में बदले हालात को देखते हुए भारतीय नागरिकों को सलाह

परामर्श में कहा गया है, ‘नेपाल में बदल रहे हालात को देखते हुए भारतीय नागरिकों को सलाह दी जाती है कि वे स्थिति स्थिर होने तक वहां की यात्रा न करें। नेपाल में वर्तमान में मौजूद भारतीय नागरिकों को सलाह दी जाती है कि वे अपने वर्तमान निवास स्थान पर ही रहें, सड़कों पर निकलने से बचें और पूरी सावधानी बरतें। उन्हें नेपाली अधिकारियों और काठमांडू स्थित भारतीय दूतावास द्वारा जारी स्थानीय सुरक्षा सलाह का पालन करने की भी सलाह दी जाती है।’

नेपाल में जारी घटनाक्रम पर करीब से नजर बनाए हुए है भारत

इससे पहले विदेश मंत्रालय ने जारी एक बयान में कहा था कि भारत पड़ोसी देश में जारी घटनाक्रम पर करीबी से नजर बनाए हुए है। इसी क्रम में भारत सरकार ने नेपाल में जारी विरोध प्रदर्शनों में हुई मौतों पर दुख व्यक्त किया और आशा जताई कि सभी पक्ष हर मुद्दे का शांतिपूर्ण ढंग से बातचीत के माध्यम से समाधान निकालेंगे। विज्ञप्ति में कहा गया, ‘एक करीबी मित्र और पड़ोसी होने के नाते हम आशा करते हैं कि सभी पक्ष संयम बनाए रखेंगे और शांतिपूर्ण ढंग से बातचीत के माध्यम से किसी भी मुद्दे का समाधान करेंगे।’

युवाओं ने नेपाल के कई शहरों में सरकार के खिलाफ किए प्रदर्शन

उल्लेखनीय है कि सोमवार को भ्रष्टाचार और सोशल मीडिया पर प्रतिबंधों के खिलाफ युवाओं ने नेपाल के कई शहरों में सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किए, जिसने बाद में हिंसक रूप ले लिया। इसी क्रम में पुलिस की गोलीबारी से कई छात्रों सहित 19 प्रदर्शनकारियों की मौत हो गई और 400 से ज्यादा लोगों के घायल होने की खबर है।

पीएम केपी शर्मा ओली इस्तीफा देने के बाद राजधानी से बाहर गए

इस बीच आज एक बड़े घटनाक्रम में नेपाली प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली अपने पद से इस्तीफा देकर राजधानी से बाहर चले गये हैं। राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल ने उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया है। सोशल मीडिया में जारी वीडियो फुटेज में प्रधानमंत्री निवास से हैलीकॉप्टर उतरते एवं उड़ान भरते देखे गए। वहीं उप प्रधानमंत्री एवं वित्त मंत्री विष्णु पौडेल, पूर्व प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा व उनकी पत्नी एवं विदेश मंत्री आरजू राणा देउबा पर हिंसक हमले होने की खबर है।

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code