टाटा आईपीएल : बटलर पर भारी पड़े मिलर व पांड्या, राजस्थान रॉयल्स को हरा गुजरात टाइटंस फाइनल में
कोलकाता, 24 मई। नव प्रवेशी गुजरात टाइटंस ने लीग चरण की भांति नॉकआउट क्वालीफायर एक में भी अपना पराक्रम जारी रखा और राजस्थान रॉयल्स को तीन गेंदों के शेष रहते सात विकेट से हराकर टाटा आईपीएल के फाइनल में प्रवेश कर लिया।
Congratulations to the @gujarat_titans as they march into the Final in their maiden IPL season! 👏 👏
Stunning performance by @hardikpandya7 & Co to beat #RR by 7⃣ wickets in Qualifier 1 at the Eden Gardens, Kolkata. 🙌 🙌
Scorecard ▶️ https://t.co/O3T1ww9yVk#TATAIPL | #GTvRR pic.twitter.com/yhpj77nobA
— IndianPremierLeague (@IPL) May 24, 2022
ईडन गॉर्डन्स में मंगलवार की रात टॉस हार कर पहले बल्लेबाजी पर बाध्य राजस्थान रॉयल्स ने जोस बटलर के विस्फोटकट अर्धशतक (89 रन, 56 गेंद, दो छक्के, 12 चौके) की मदद से छह विकेट पर 188 रनों का मजबूत स्कोर खड़ा किया था।
For his brilliant match-winning knock, which powered @gujarat_titans to the Final, @DavidMillerSA12 bags the Player of the Match award. 👍 👍
Scorecard ▶️ https://t.co/O3T1ww9yVk#TATAIPL | #GTvRR pic.twitter.com/d5mNyIcpLA
— IndianPremierLeague (@IPL) May 24, 2022
जवाब में डेविड मिलर (नाबाद 68 रन, 38 गेंद, पांच छक्के, तीन चौके) व कप्तान हार्दिक पांड्या ( नाबाद 40 रन, 27 गेंद, पांच चौके) के बीच सिर्फ 60 गेंदों पर अटूट 106 रनों की साझेदारी हो गई और गुजरात टाइटंस ने 19.3 ओवरों में तीन विकेट पर 191 रन बनाकर शानदार जीत हासिल कर ली I
हालांकि गुजरात की शुरुआत ठीक नहीं रही और ऋद्धिमान साहा खाता खोले बिना लौट गए I लेकिन शुभमन गिल (35 रन, 21 गेंद, एक छक्का, पांच चौके) और मैथ्यू वेड (35 रन, 30 गेंद, छह चौके) ने सिर्फ 42 गेंदों पर 72 रनों की भागीदारी से टीम को गति पकडा दी और फिर पांड्या और ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ मिलर ने जीत को अंतिम स्पर्श दे दिया।
बटलर की अर्धशतकीय पारी अंततः बेकार साबित हुई
इसके पूर्व राजस्थान की पारी में यशस्वी (3) के जल्द लौटने के बाद बटलर ने मोर्चा संभाला। इस क्रम में पहले उन्होंने कप्तान संजू सैमसन (47 रन, 26 गेंद, तीन छक्के, पांच चौके) के साथ 47 गेंदों पर 68 रन जोड़े। फिर देवदत्त पडिक्कल (28 रन, 20 गेंद, दो छक्के, तीन चौके) सहित अन्य के छिटपुट सहयोग से स्कोर 180 के पार पहुंचाया और अंतिम ओवर में आउट हुए। हालांकि उनका यह प्रयास पांड्या एंड कम्पनी के सामने नाकाफी साबित हुआ।
एलएसजी व आरसीबी के बीच एलिमिनेटर आज
इस बीच बुधवार को लखनऊ सुपर जाएंट्स (एलएसजी) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के बीच इसी मैदान पर एलिमिनेटर खेला जाएगा। इस मैच की विजेता टीम फाइनल का टिकट पाने के लिए वालीफायर दो में राजस्थान रॉयल्स से खेलेगी।