1. Home
  2. हिन्दी
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. माइक्रोसॉफ्ट के CEO सत्या नडेला ने पीएम मोदी से की मुलाकात, भारत में ‘AI फर्स्ट फ्यूचर’ के लिए 17.5 बिलियन डॉलर का करेंगे निवेश
माइक्रोसॉफ्ट के CEO सत्या नडेला ने पीएम मोदी से की मुलाकात, भारत में ‘AI फर्स्ट फ्यूचर’ के लिए 17.5 बिलियन डॉलर का करेंगे निवेश

माइक्रोसॉफ्ट के CEO सत्या नडेला ने पीएम मोदी से की मुलाकात, भारत में ‘AI फर्स्ट फ्यूचर’ के लिए 17.5 बिलियन डॉलर का करेंगे निवेश

0
Social Share

नई दिल्ली, 9 दिसम्बर। माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्या नडेला ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की और ‘भारत के एआई मौके पर प्रेरणा देने वाली बातचीत’ के लिए उन्हें धन्यवाद दिया। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि वह देश के ‘AI फर्स्ट भविष्य’ को बनाने और डेवलप करने में मदद के लिए $17.5 बिलियन का इन्वेस्टमेंट करने का वादा कर रहे हैं।

सत्या नडेला ने कहा कि माइक्रोसॉफ्ट का ‘एशिया में अब तक का सबसे बड़ा इन्वेस्टमेंट’ का मकसद ‘भारत के AI फर्स्ट भविष्य के लिए जरूरी’ इंफ्रास्ट्रक्चर, स्किल्स और सॉवरेन कैपेबिलिटीज बनाने में मदद करना है। माइक्रोसॉफ्ट बॉस ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, ‘भारत के AI मौके पर प्रेरणा देने वाली बातचीत के लिए धन्यवाद, PM@narendramodi जी। देश के लक्ष्यों को सपोर्ट करने के लिए, माइक्रोसॉफ्ट US$17.5B देने जा रहा है—एशिया में हमारा अब तक का सबसे बड़ा इन्वेस्टमेंट—भारत के AI फर्स्ट भविष्य के लिए ज़रूरी इंफ्रास्ट्रक्चर, स्किल्स और सॉवरेन कैपेबिलिटीज बनाने में मदद के लिए। @PMOIndia’

दरअसल, यह इन्वेस्टमेंट अनाउंसमेंट ऐसे समय में आया है, जब माइक्रोसॉफ्ट कॉर्प एक ऐसे देश में AI प्ले पर नजर गड़ाए हुए है, जहां चीन के बाहर सबसे ज्यादा इंटरनेट आबादी है।

पीएम मोदी ने माइक्रोसॉफ्ट के इन्वेस्टमेंट का स्वागत किया

वहीं प्रधानमंत्री मोदी ने माइक्रोसॉफ्ट के इन्वेस्टमेंट का स्वागत किया और कहा कि जब आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की बात आती है तो दुनिया भारत को लेकर उम्मीद रखती है। उन्होंने नडेला के साथ अपनी चर्चा को ‘बहुत प्रोडक्टिव’ बताया और भारत में माइक्रोसॉफ्ट के इन्वेस्टमेंट पर खुशी जताई।

पीएम मोदी ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, ‘जब AI की बात आती है, तो दुनिया भारत को लेकर उम्मीद रखती है! मिस्टर सत्या नडेला के साथ बहुत प्रोडक्टिव चर्चा हुई। यह देखकर खुशी हुई कि भारत वह जगह है जहां माइक्रोसॉफ्ट एशिया में अपना अब तक का सबसे बड़ा इन्वेस्टमेंट करेगा। भारत के युवा इस मौके का इस्तेमाल करके एक बेहतर धरती के लिए AI की ताकत का इस्तेमाल करके इनोवेशन करेंगे।’

नडेला ने इसी वर्ष जनवरी में भी पीएम मोदी से मुलाकात की थी

सत्या नडेला की बात करें तो यह इस वर्ष का उनका दूसरा भारत दौरा था। इससे पहले जनवरी में, उन्होंने पीएम मोदी से मुलाकात की थी और दो दिन बाद घोषणा की थी कि कम्पनी अगले दो सालों में भारत में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) और क्लाउड इंफ्रास्ट्रक्चर पर $3 बिलियन का निवेश करने की योजना बना रही है। नडेला ने यह भी कहा था कि इस निवेश में नए डेटा सेंटर बनाना भी शामिल होगा।

उन्होंने कहा था, ‘भारत तेजी से AI इनोवेशन में लीडर बन रहा है, जिससे पूरे देश में नए मौके मिल रहे हैं। आज हम इंफ्रास्ट्रक्चर और स्किलिंग में जो निवेश की घोषणा कर रहे हैं, वह भारत को AI-फर्स्ट बनाने के हमारे कमिटमेंट को पक्का करता है, और यह पक्का करने में मदद करेगा कि देशभर के लोगों और संगठनों को इसका बड़े पैमाने पर फायदा मिले।’

गूगल भी 5 वर्षों में $15 बिलियन निवेश की घोषणा कर चुका है

देखा जाए तो पिछले कुछ वर्षों में, भारत एक अहम AI बैटलग्राउंड के तौर पर उभरा है क्योंकि अमेरिका की बड़ी टेक कम्पनियां अपनी सर्विसेज के लिए नए यूजर्स ढूंढ़ रही हैं और टैलेंट के नए पूल्स का इस्तेमाल कर रही हैं। अक्टूबर में, गूगल ने घोषणा की थी कि वह भारत के आंध्र प्रदेश में एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस हब के लिए डेटा सेंटर कैपेसिटी सेट अप करने के लिए अगले पांच सालों में $15 बिलियन इन्वेस्ट करेगा। यह देश में गूगल के अब तक के सबसे बड़े इन्वेस्टमेंट्स में से एक था।

गूगल क्लाउड के सीईओ थॉमस कुरियन ने कहा, ‘यह सबसे बड़ा AI हब है, जिसमें हम यूएस के बाहर दुनिया में कहीं भी इन्वेस्ट करने जा रहे हैं।’ अल्फाबेट इंक. का 1-गीगावाट डेटा सेंटर कैंपस विशाखापत्तनम में होगा।

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code