मेटल स्टॉक ने शेयर बाजार में बढ़त की अगुआई की, सेंसेक्स 410 अंक उछला, निफ्टी 24700 के पार
मुंबई, 3 सितम्बर। मेटल कम्पनियों की अगुआई में ऑटो, फार्मा और बैंकिंग सेक्टर के स्टॉक में आई लिवाली और बुधवार से प्रारंभ जीएसटी परिषद की दो दिवसीय बैठक के बेहतर नतीजों की उम्मीद से घरेलू शेयर बाजार में एक दिन बाद ही तेजी लौट आई और उतार-चढ़ाव के बीच कारोबारी सत्र के तीसरे दिन दोनों बेंचमार्क इंडेक्स अच्छी बढ़त के साथ बंद हुए। इस क्रम में बीएसई सेंसेक्स 410 अंक उछला तो एनएसई निफ्टी 135 अंकों के सुधार से 24,700 के स्तर के पार पहुंच गया।
सेंसेक्स 80,567.71 अंक पर बंद
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 409.83 अंक यानी 0.51 प्रतिशत चढ़कर 80,567.71 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह एक समय ऊंचे में 80,671.28 अंक तक गया और नीचे में 80,004.60 अंक तक गिरा। कुल मिलाकर इसमें 666.68 अंक का उतार-चढ़ाव आया। सेंसेक्स से संबद्ध कम्पनियों में 21 के शेयर चढ़कर बंद हुए जबकि नौ में गिरावट देखने को मिली।
निफ्टी में 135.45 अंकों की मजबूती
उधर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का 50 शेयरों पर आधारित मानक सूचकांक निफ्टी 135.45 अंक यानी 0.55 प्रतिशत चढ़कर 24,715.05 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी से संबद्ध कम्पनियों में 35 के स्टॉक हरे निशान पर बंद हुए तो 15 में गिरावट दर्ज की गई। छोटी कम्पनियों से जुड़ा बीएसई स्मॉलकैप सूचकांक 0.90 प्रतिशत चढ़ा जबकि मझोली कम्पनियों से संबंधित मिडकैप 0.63 प्रतिशत के लाभ में रहा।
निवेशकों ने 2.97 लाख करोड़ रुपये कमाए
बाजार में मजबूती के बीच बीएसई में लिस्टेड कम्पनियों का कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन आज बढ़कर 452.87 लाख करोड़ रुपये पर आ गया, जो पिछले कारोबारी दिन दो सितम्बर को 449.90 लाख करोड़ रुपये रहा था। इस प्रकार एक ही सत्र में निवेशकों की संपत्ति में करीब 2.97 लाख करोड़ रुपये का इजाफा हुआ।
टाटा स्टील में सर्वाधिक अधिक 6 प्रतिशत की तेजी
निफ्टी में शामिल कम्पनियों में सबसे ज्यादा छह फीसदी का फायदा टाटा स्टील को हुआ। हिंडाल्को में 3.06 प्रतिशत, जेएसडब्ल्यू स्टील में 2.71 प्रतिशत, कोल इंडिया में 2.56 प्रतिशत व इंडसइंड बैंक में 2.25 प्रतिशत की तेजी देखी गई। वहीं इंफोसिस को 1.31 प्रतिशत तक लुढ़क गया। एचडीएफसी लाइफ में 0.81 प्रतिशत, एनटीपीसी में 0.61 प्रतिशत, विप्रो में 0.55 प्रतिशत व नेस्ले इंडिया में 0.51 प्रतिशत की गिरावट रही।
सेक्टोरल इंडेक्स – निफ्टी मेटल में 3.11 प्रतिशत की मजबूती
सेक्टोरल इंडेक्स देखें तो सबसे ज्यादा फायदा मेटल सेक्टर की कम्पनियों को हुआ, जिसकी बदौलत निफ्टी मेटल में 3.11 प्रतिशत की तेजी देखी गई। इसके बाद निफ्टी इंडिया टूरिज्म में 1.29 प्रतिशत, निफ्टी कमोडिटिज में 1.15 प्रतिशत, निफ्टी फार्मा में 1.10 प्रतिशत, निफ्टी पीएसयू बैंक में 1.03 प्रतिशत, निफ्टी कैपिटल मार्केट में 0.97 प्रतिशत, निफ्टी बैंक में 0.76 प्रतिशत और निफ्टी ऑटो में 0.74 प्रतिशत की तेज़ी देखने को मिली। वहीं सबसे ज्यादा 0.74 फीसदी की गिरावट निफ्टी आईटी में हुई।
एफआईआई ने 1,159.48 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे
शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने मंगलवार को 1,159.48 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 1.52 प्रतिशत टूटकर 68.09 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया।
