1. Home
  2. कारोबार
  3. रिलायंस व डिज्नी के एंटरटेनमेंट ब्रांड्स का विलय पूरा, देश की सबसे बड़ी मीडिया कम्पनी की अध्यक्ष बनीं नीता अंबानी
रिलायंस व डिज्नी के एंटरटेनमेंट ब्रांड्स का विलय पूरा, देश की सबसे बड़ी मीडिया कम्पनी की अध्यक्ष बनीं नीता अंबानी

रिलायंस व डिज्नी के एंटरटेनमेंट ब्रांड्स का विलय पूरा, देश की सबसे बड़ी मीडिया कम्पनी की अध्यक्ष बनीं नीता अंबानी

0
Social Share

मुंबई, 14 नवम्बर। रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) और डिज्नी ने गुरुवार को अपने एंटरटेनमेंट ब्रांड्स का विलय पूरा कर लिया है। इस क्रम में रिलायंस, वायकॉम18 और डिज्नी ने घोषणा की कि वायकॉम18 के मीडिया और जियोसिनेमा बिजनेस का स्टार इंडिया प्राइवेट लिमिटेड में मर्जर प्रभावी हो गया है। इस मर्जर के बाद नवगठित संयुक्त उद्यम (JV) देश की सबसे बड़ी मीडिया कम्पनी बन गई है। नीता अंबानी इस मीडिया कम्पनी की चेयरपर्सन होंगी जबकि उदय शंकर वाइस चेयरपर्सन होंगे।

रिलायंस ने 11500 करोड़ का किया निवेश, कुल 70352 करोड़ का नया JV

रिलायंस ने इस नए ज्वॉइंट वेंचर में 11,500 करोड़ रुपये (लगभग 1.4 बिलियन अमेरिकी डॉलर) का निवेश किया है। इस विलय के पूरा होने के बाद, संभावित तालमेल को छोड़कर, जेवी का मूल्य 70,352 करोड़ रुपये (लगभग 8.5 बिलियन अमेरिकी डॉलर) है। स्वामित्व संरचना विभाजित है, जिसमें आरआईएल के पास 16.34 प्रतिशत हिस्सेदारी है, वायकॉम18 के पास 46.82 प्रतिशत और डिज्नी के पास 36.84 प्रतिशत हिस्सेदारी है।

वायकॉम18 के मीडिया और जियोसिनेमा कारोबार के स्टार इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (एसआईपीएल) में विलय को मुंबई में राष्ट्रीय कम्पनी कानून न्यायाधिकरण (एनसीएलटी) और भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग सहित नियामक प्राधिकरणों द्वारा मंजूरी दे दी गई है।

भारतीय मीडिया व मनोरंजन उद्योग परिवर्तनकारी युग में प्रवेश कर रहा

रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक मुकेश अंबानी ने कहा, ‘इस संयुक्त उद्यम के गठन के साथ, भारतीय मीडिया और मनोरंजन उद्योग एक परिवर्तनकारी युग में प्रवेश कर रहा है। हमारी गहरी रचनात्मक विशेषज्ञता और डिज्नी के साथ संबंध, साथ ही भारतीय उपभोक्ता की हमारी बेजोड़ समझ भारतीय दर्शकों के लिए किफायती कीमतों पर बेजोड़ सामग्री विकल्प सुनिश्चित करेगी। मैं संयुक्त उद्यम के भविष्य को लेकर बहुत उत्साहित हूं और इसकी सफलता की कामना करता हूं।’

संयुक्त उद्यम 100 से अधिक टीवी चैनल संचालित करेगा

कम्पनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में कहा, ‘यह संयुक्त उद्यम भारत की सबसे बड़ी मीडिया और मनोरंजन कम्पनियों में से एक होगी, जिसका प्रो फॉर्मा संयुक्त राजस्व मार्च 2025 में समाप्त होने वाले वित्तीय वर्ष के लिए लगभग 26,000 करोड़ रुपये (3.1 बिलियन अमेरिकी डॉलर) होगा। संयुक्त उद्यम 100 से अधिक टीवी चैनल संचालित करता है और सालाना 30,000+ घंटे टीवी मनोरंजन सामग्री का उत्पादन करता है। जियोसिनेमा और हॉटस्टार डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म का कुल सब्सक्रिप्शन बेस 50 मिलियन से अधिक है। संयुक्त उद्यम के पास क्रिकेट, फुटबॉल और अन्य खेलों में खेल अधिकारों का पोर्टफोलियो है।’

विनियामक फाइलिंग के अनुसार, कम्पनी ने कहा, ‘भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (CCI) ने 27 अगस्त, 2024 को लेन-देन को मंजूरी दे दी, जो पार्टियों द्वारा प्रस्तावित कुछ स्वैच्छिक संशोधनों के अनुपालन के अधीन है। CCI के अलावा, इस लेन-देन को यूरोपीय संघ, चीन, तुर्की, दक्षिण कोरिया और यूक्रेन में एंटी-ट्रस्ट अधिकारियों द्वारा अनुमोदित किया गया है।’

वॉल्ट डिज्नी कम्पनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रॉबर्ट ए. इगर ने कहा, ‘यह हमारी दोनों कम्पनियों के साथ-साथ भारत के उपभोक्ताओं के लिए एक रोमांचक क्षण है क्योंकि हम इस संयुक्त उद्यम के माध्यम से देश में शीर्ष मनोरंजन संस्थाओं में से एक बनाते हैं।’

LEAVE YOUR COMMENT

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code