
मेरठ सौरभ हत्याकांड: 14 दिन बाद आमने-सामने आए ‘कातिल’, एक-दूजे को देख इमोशनल हुए मुस्कान और साहिल
मेरठ, 3 अप्रैल। यूपी के मेरठ के चर्चित सौरभ राजपूत हत्याकांड में आरोपी मुस्कान और साहिल की आज 14 दिन की ज्यूडिशियल कस्टडी की समय सीमा आज पूरी हो गई, जिसके चलते चीफ ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट के सामने दोनों की पेशी थी। सुरक्षा के मद्देनजर दोनों को मेरठ न्यायालय में आज नहीं लाया गया। अपितु दोनों को मेरठ जिला कारागार से ही वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जज के सामने पेश किया गया।
यह वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग चीफ ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट में हुई, जहां से कोर्ट ने इन दोनो की ज्यूडिशियल कस्टडी को और 14 दिन के लिए बढ़ा दिया है, अब दोनों की अगली पेशी 15 अप्रैल को होगी। वजेल सुपरीटेंडेंट डॉ. वीरेश राज ने मीडिया को बताया कि मुस्कान और साहिल दोनों पेशी के समय आमने-सामने आए। ऐसे में करीब दो हफ्ते बाद सौरभ के ‘कातिल’ एक दूसरे से मिले। उन्होंने एक दूसरे को देखा और भावुक हो गए लेकिन दोनों के बीच कोई बात नहीं हुई।
- जेल में सिलाई सीख रही मुस्कान, साहिल कर रहा खेती
मुस्कान और साहिल जेल की अलग-अलग बैरक में रखे गए हैं। दोनों लगातार जेल प्रशासन से पास-पास की बैरक में रहने की मांग कर रहे हैं। साथ ही दोनों ने एक बार मिलकर बात करने की गुजारिश भी जेल प्रशासन से की है। मुस्कान जेल में सिलाई सीख रही है जबकि साहिल खेती का काम कर रहा है।
मेरठ के चर्चित सौरभ राजपूत हत्याकांड में आरोपी मुस्कान और साहिल की आज 14 दिन की ज्यूडिशियल कस्टडी की समय सीमा आज पूरी हो गई, जिसके चलते चीफ ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट के सामने दोनों की पेशी थी। सुरक्षा के मद्देनजर दोनों को मेरठ न्यायालय में आज नहीं लाया गया। अपितु दोनों को मेरठ जिला कारागार से ही वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जज के सामने पेश किया गया। यह वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग चीफ ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट में हुई, जहां से कोर्ट ने इन दोनो की ज्यूडिशियल कस्टडी को और 14 दिन के लिए बढ़ा दिया है, अब दोनों की अगली पेशी 15 अप्रैल को होगी।
जेल सुपरीटेंडेंट डॉ. वीरेश राज ने मीडिया को बताया कि मुस्कान और साहिल दोनों पेशी के समय आमने-सामने आए। ऐसे में करीब दो हफ्ते बाद सौरभ के ‘कातिल’ एक दूसरे से मिले। उन्होंने एक दूसरे को देखा और भावुक हो गए लेकिन दोनों के बीच कोई बात नहीं हुई।
- जेल में सिलाई सीख रही मुस्कान, साहिल कर रहा खेती
मुस्कान और साहिल जेल की अलग-अलग बैरक में रखे गए हैं। दोनों लगातार जेल प्रशासन से पास-पास की बैरक में रहने की मांग कर रहे हैं। साथ ही दोनों ने एक बार मिलकर बात करने की गुजारिश भी जेल प्रशासन से की है। मुस्कान जेल में सिलाई सीख रही है जबकि साहिल खेती का काम कर रहा है।