लंदन, 22 सितम्बर। क्रिकेट कानूनों की संरक्षक संस्था – मेरिलबोन क्रिकेट क्लब (एमसीसी) ने बुधवार को क्रिकेट के नियमों में संशोधन की घोषणा की, जिसमें जेंडर न्यूट्रल जैसे शब्द बैट्समैन या बैट्समेन की बजाय ‘बैटर’ ‘बैटर्स’ जैसे शब्दों का प्रयोग किया जाएगा। क्लब की विशेषज्ञ कानून उप-समिति द्वारा प्रारंभिक चर्चा के बाद इन परिवर्तनों को एमसीसी समिति द्वारा अनुमोदित किया गया। एमसीसी ने ट्विटर पर इस आशय की जानकारी दी।
वर्ष 1787 में स्थापित एमसीसी का मानना है कि इससे जेंडर न्यूट्रल शब्दावली का उपयोग सभी के लिए एक समावेशी खेल के रूप में क्रिकेट की स्थिति को मजबूत करने में मदद करेगा। इससे पहले वर्ष 2017 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) और महिला क्रिकेट के प्रमुख आंकड़ों पर चर्चा करने के बाद यह सहमति हुई थी कि खेल नियमों के भीतर ‘बल्लेबाज’ और ‘बैट्समैन’ शब्द ही रहेंगे।
MCC has today announced amendments to the Laws of Cricket to use the gender-neutral terms “batter” and “batters”, rather than “batsman” or “batsmen”.
— Marylebone Cricket Club (@MCCOfficial) September 22, 2021
संशोधित नियम तत्काल प्रभाव से लागू
एमसीसी ने एक बयान में कहा कि क्रिकेट नियमों को लेकर किए नए बदलाव उन शब्दों के व्यापक उपयोग को दर्शाते हैं, जो बीच के समय में क्रिकेट में हुए हैं। संस्था ने यह भी कहा कि ये बदलाव तत्काल प्रभाव से लागू है और इससे संबंधित नियम उसकी वेबसाइट पर अपडेट कर दिए गए हैं। वैसे देखा जाए तो कई मीडिया संगठन पहले से ही अपनी खेल रिपोर्टिंग में ‘बैटर’ शब्द का उपयोग करते रहे हैं।
‘बैटर‘ जैसे शब्दों का इस्तेमाल साझा क्रिकेट भाषा में एक स्वाभाविक विकास
एमसीसी में सहायक सचिव (क्रिकेट और संचालन) एमी कॉक्स ने कहा, “एमसीसी क्रिकेट को सभी के लिए एक खेल मानता है और यह कदम आधुनिक समय में खेल के बदलते परिदृश्य को पहचानता है। ‘बैटर’ जैसे शब्दों का इस्तेमाल हमारी साझा क्रिकेट भाषा में एक स्वाभाविक विकास है। खेल में शामिल कई लोगों द्वारा इस शब्दावली को पहले ही अपनाया जा चुका है। इस समायोजन को औपचारिक रूप से मान्यता दिए जाने का यह सही समय है। कानून के संरक्षक के रूप में हमें आज इन परिवर्तनों की घोषणा करते हुए बहुत खुशी हो रही है।”