यूपी : बदायूं डबल मर्डर पर मायावती ने दी प्रतिक्रिया, बोलीं – ‘दोषियों के खिलाफ सख्त काररवाई जरूरी’
लखनऊ, 21 मार्च। उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में दो भाइयों की हत्या मामले में बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने इस घटना पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए आरोपितों के खिलाफ सख्त काररवाई करने की बात की है। साथ ही मायावती ने भारतीय जनता पार्टी और समाजवादी पार्टी को निशाने पर लिया है।
मायावती ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा, “बदायूं में दो भाइयों की निर्मम हत्या की घटना अति-दुःखद व अति-निन्दनीय। दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी काररवाई ज़रूरी ताकि ख़ासकर चुनाव के समय में कानून-व्यवस्था का माहौल ना बिगड़े तथा ना ही इसकी आड़ में राजनीति हो।”
गौरतलब है कि बदायूं जिले में दिल दहला देने वाली दो बच्चों की हत्या से पूरे इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। इस वारदात का मुख्य आरोपी साजिद पुलिस एनकाउंटर में ढेर हो गया है, वहीं दूसरा आरोपी जावेद भी गिरफ्तार हो गया है। दो मासूम बच्चों की हत्या से हर कोई सदमे में है। बीते दिन मृतकों का पोस्टमार्टम करने के बाद उनका अंतिम संस्कार किया गया।