मुंबई, 3 दिसंबर। कानपुर टेस्ट में फ्लॉप रहे ओपनर मयंक अग्रवाल का बल्ला यहां वानखेड़े स्टेडियम में निखरा, जिन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ शुक्रवार से प्रारंभ दूसरे व अंतिम टेस्ट में नाबाद शतकीय प्रहार (अजेय 120 रन, 246 गेंद, चार छक्के, 14 चौके) और तीन अर्धशतकीय भागीदारियों के सहारे भारत को संभाला, जो अचानक 10 गेंदों के भीतर तीन विकेट निकल जाने से तनिक दवाब में आ गया था।
भारतीय मूल के कीवी स्पिनर एजाज पटेल ने लिए दिन के चारों विकेट
अंततः पहले दिन का खेल समाप्त हुआ तो गीले मैदान की वजह से संभव हो सके 70 ओवरों के खेल में टीम इंडिया ने चार विकेट पर 221 रन बनाए थे। न्यूजीलैंड के लिए उल्लेखनीय पहलू यह रहा कि मुंबई में जन्मे वामहस्त स्पिनर एजाज यूनुस पटेल ने कप्तान विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा को खाता तक नहीं खोलने दिया और 73 रनों की कीमत पर दिन के चारों विकेट अपने नाम किए।
मयंक और शुभमन के बीच 80 रनों की साझेदारी
बारिश और गीले मैदान के चलते लंच के बाद प्रारंभ हुए खेल में सिक्के की उछाल जीतने वाली टीम इंडिया को मयंक और शुभमन गिल (44 रन, 71 गेंद, एक छक्का, सात चौके) ने ठोस शुरुआत दी और 80 रनों की भागीदारी आ गई। लेकिन इसी स्कोर पर एक के बाद एक गिल, पुजारा और कोहली के विकेट गिरने से भारतीय खेमा चिंतित हो उठा।
एजाज ने 10 गेंदों के भीतर किए 3 शिकार
एजाज पटेल ने 28वें ओवर की तीसरी गेंद पर गिल को रॉस टेलर से कैच करा पहले विकेट की भागीदारी तोड़ी और अपने अगले ओवर की दूसरी गेंद पर पुजारा को बोल्ड मार दिया। अभी शोर थमा भी नहीं था कि अंतिम गेंद पर कोहली भी पगबाधा हो गए। विराट का पगबाधा आउट हालांकि सवालों के घेरे में रहा। सोशल मीडिया पर उनके आउट होने का एक वीडियो सामने आया, जिसमें दिखा कि गेंद पहले बल्ले को छू रही है, फिर भी भारतीय अंपायर वीरेंद्र शर्मा ने विराट को आउट दिया। इस पर उन्हें जम कर ट्रोल किया गया।
अग्रवाल और श्रेयस ने चौथे विकेट पर जोड़े 80 रन
फिलहाल मयंक और पिछले टेस्ट के शतकवीर श्रेयस अय्यर ने दल को संभालने का काम किया। इन दोनों ने न सिर्फ चाय (37 ओवरों में तीन विकेट पर 111 रन) निकाली वरन अंतिम सत्र में अपनी भागीदारी 80 रनों तक पहुंचा दी। हालांकि पटेल ही फिर मुखर हुए और उन्होंने 48वें ओवर में अय्यर (18 रन, 41 गेंद, तीन चौके) को भी फंसाते हुए विकेट के पीछ टॉम ब्लंडेल से कैच करा दिया।
भारत बनाय न्यूजीलैंड मुंबई टेस्ट स्कोर कार्ड
उधर मंयक ने नए बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा की मौजूदगी में अपना चौथा शतक 196 गेंदों पर तीन छक्कों और 13 चौकों की मदद से पूरा किया। इसी क्रम में निर्धारित 78 ओवरों से आठ ओवर पहले स्टंप्स हुआ तो दोनों के बीच 61 रनों की साझेदारी हो चुकी थी जबकि कानपुर टेस्ट की दूसरी पारी में नाबाद अर्धशतक जमाने वाले साहा 25 रन (53 गेंद, एक छक्का, तीन चौके) बनाकर खेल रहे थे।
कोहली की वापसी, भारतीय एकादश में तीन बदलाव
इसके पूर्व नियमित कप्तान विराट कोहली की वापसी के बीच भारतीय एकादश तीन बदलाव के साथ मुकाबले में उतरी। चोटिल खिलाड़ियों – ईशांत शर्मा, रवींद्र जडेजा और कानपुर टेस्ट में कप्तानी करने वाले अजिंक्य रहाणे की जगह जयंत यादव, विराट कोहली और मोहम्मद सिराज ने ली।
कीवी कप्तान विलियम्सन भी चोटिल, लाथम कर रहे कप्तानी
उधर न्यूजीलैंड टीम को भी आघात लगा, जब कप्तान केन विलियम्सन बाएं हाथ की कोहनी की चोट के कारण बाहर हो गए। उनकी जगह डेरिल मिचेल एकादश में शामिल किए गए जबकि उप कप्तान टॉम लाथम को दल की बागडोर सौंपी गई।