पीएम मोदी को मॉरीशस का सर्वोच्च सम्मान, राष्ट्रपति धरमबीर गोकुल ने किया सम्मानित
पोर्ट लुईस, 12 मार्च। मॉरीशस के राष्ट्रपति धरमबीर गोकुल ने बुधवार को यहां एक समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देश के सर्वोच्च सम्मान ‘द ग्रैंड कमांडर ऑफ द ऑर्डर ऑफ द स्टार एंड की ऑफ द इंडियन ओशन’ से सम्मानित किया। पीएम मोदी को मिला यह 21वां अंतरराष्ट्रीय सम्मान है।
Honoured to be conferred the Grand Commander of the Order of the Star and Key of the Indian Ocean, and that too on Mauritius’ National Day. pic.twitter.com/LaaurcKbzx
— Narendra Modi (@narendramodi) March 12, 2025
यह सदियों पुराने सांस्कृतिक और ऐतिहासिक बंधनों को सम्मान
मॉरीशस के राष्ट्रीय दिवस समारोह के दौरान सम्मानित पीएम मोदी ने पूर्ण विनम्रता और कृतज्ञता के साथ स्वीकार करते हुए पुरस्कार को भारत से सदियों पहले मॉरीशस आए पूर्वजों और उनकी सभी पीढ़ियों को समर्पित किया।
Humbled to receive the Highest National Award of Mauritius. I dedicate it to the 140 crore people of India and the centuries-old friendship between our nations. https://t.co/mUuqbluRcK
— Narendra Modi (@narendramodi) March 12, 2025
पीएम मोदी ने हार्दिक आभार प्रकट करते हुए कहा कि यह सिर्फ उनका नहीं बल्कि 1.4 अरब भारतीयों का सम्मान है। यह भारत और मॉरीशस के बीच के रिश्ते के सदियों पुराने सांस्कृतिक और ऐतिहासिक बंधनों को सम्मान है। साथ ही प्रधानमंत्री ने अपनी प्रतिबद्धता को दोहराया कि भारत-मॉरीशस रणनीतिक साझेदारी को नई ऊंचाइयों पर ले जाने का हर संभव प्रयास करते रहेंगे।
मॉरीशस के प्रधानमंत्री ने की थी सम्मानित करने की घोषणा
उल्लेखनीय है कि मॉरीशस दौरे के पहले दिन मंगलवार को एक सामुदायिक कार्यक्रम में मॉरीशस के प्रधानमंत्री नवीन चंद्र रामगुलाम ने पीएम मोदी को उनके देश के सर्वोच्च सम्मान से सम्मानित करने की घोषणा की थी। उन्होंने कहा था कि प्रधानमंत्री मोदी सम्मान के वास्तविक अधिकारी हैं। इसी कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी ने भारत सरकार की ओर से राष्ट्रपति और उनकी पत्नी मीना को ‘ओवरसीज सिटिजन आफ इंडिया’ (ओसीआई) कार्ड प्रदान किया था। यह कार्ड भारत में आवाजाही की वीजा सुविधा प्रदान करता है और भारतीय मूल के विदेशी नागरिकों को दिया जाता है।
