अजमेर दरगाह के मौलवी सैयद नसीरुद्दीन का बिलावल पर हमला – भारत में मुसलमानों की स्थिति पाकिस्तान से कहीं बेहतर
अजमेर, 17 दिसम्बर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी की व्यक्तिगत टिप्पणियों पर तीखा हमला करते हुए अजमेर दरगाह के एक मौलवी ने कहा कि भारत में मुसलमान पाकिस्तानियों की तुलना में कहीं अधिक सुरक्षित और बेहतर स्थिति में हैं।
अखिल भारतीय सूफी सज्जादानशीन परिषद के अध्यक्ष हजरत सैयद नसीरुद्दीन चिश्ती ने कहा, ‘मैं पाकिस्तान के विदेश मंत्री द्वारा पीएम मोदी के खिलाफ इस्तेमाल की गई जहरीली भाषा की कड़ी निंदा करता हूं। बिलावल भुट्टो ने न केवल अपने पोर्टफोलियो की स्थिति बल्कि अपने पूरे देश की स्थिति को कम कर दिया है।’
‘हर मुसलमान को भारतीय होने पर गर्व महसूस होता है‘
सैयद नसीरुद्दीन चिश्ती ने कहा, ‘पाकिस्तान को याद रखना चाहिए कि भारतीय मुसलमान पाकिस्तानी मुसलमानों की तुलना में कहीं अधिक सुरक्षित और बेहतर स्थिति में हैं। बिलावल भुट्टो भूल गए हैं कि आतंकवादी ओसामा बिन लादेन को पाकिस्तानी सरकार की नाक के नीचे अमेरिकी सेना ने पाकिस्तान में मार गिराया था। भुट्टो को मेरी सलाह है कि भारत की तुलना पाकिस्तान से न करें क्योंकि हमारा संविधान सभी को धर्म की स्वतंत्रता की गारंटी देता है। हर मुसलमान को भारतीय होने पर गर्व महसूस होता है।’
उल्लेखनीय है कि पीएम मोदी के खिलाफ निजी हमले का सहारा लेने और आरएसएस पर निशाना साधने के बाद पाक विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो निशाने पर आ गए हैं। भारतीय विदेश मंत्रालय ने शुक्रवार को जरदारी की पीएम मोदी पर असभ्य टिप्पणी करने के लिए यह कहते हुए उनकी कड़ी आलोचना की कि ऐसा लगता है कि यह आतंकवादियों और उनके प्रतिनिधियों का इस्तेमाल करने में पाकिस्तान की बढ़ती अक्षमता का परिणाम है।