सपा प्रमुख अखिलेश यादव से लखनऊ में मिले कई मौलाना, जानिए किन मुद्दों पर हुई चर्चा
लखनऊ, 5 सितंबर। यूपी की राजधानी लखनऊ में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से बिजनौर, नगीना सहित सभी विधानसभा क्षेत्रों के मजहबी रहनुमाओं का एक महत्वपूर्ण प्रतिनिधिमंडल मिला। इस दौरान सभी विधानसभा क्षेत्रों से आए लोगों ने सपा चीफ से कई मुद्दों को लेकर बातचीत की है वहीं आगामी चुनाव को लेकर रणनीति पर भी विचार-विमर्श हुआ है।
प्रतिनिधिमंडल ने जिले की सामाजिक, शैक्षिक और राजनीतिक परिस्थितियों पर चर्चा करते हुए 2027 में समाजवादी पार्टी को और मज़बूत करने के लिए अपने सुझाव और विचार साझा किए। इस प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व सालिम अय्यूबी ने किया है। वहीं इस मुलाकात में अखिलेश यादव ने कहा है कि सपा हर वर्ग के लोगों के साथ खड़ी रहती है।
- क्या बोले सपा चीफ अखिलेश यादव?
अखिलेश यादव ने कहा समाजवादी पार्टी हर वर्ग की आवाज़ को बुलंद करती रही है और आगे भी जनता के अधिकारों व इन्साफ़ की लड़ाई पूरी ताक़त से लड़ती रहेगी। वहीं उन्होंने कहा कि सभी को एक साथ लेकर चलना ही सपा की पहली प्राथमिकता है। वहीं उन्होंने कहा पीडीए की तस्वीर रणनीति को मजबूती देगी।
बता दें कि समाजवादी पार्टी पीडीए का नारा बुलंद कर रही है और ए यानी अल्पसंख्यक हैं लिहाजा ये मुलाकात आने वाले चुनाव 2027 के लिहाज से महत्वपूर्व मानी जा रही है। सूत्र बता रहे हैं कि यहां से अखिलेश यादव ने मौलाना लोगों को पीडीए की मजबूती का संदेश जन जन तक पहुंचाने का मंत्र दिया है।
