त्रिपुरा : माणिक साहा ने राज्यपाल से की मुलाकात, 8 मार्च को शपथ ग्रहण
अगरतला, 6 मार्च। त्रिपुरा में मुख्यमंत्री को लेकर उभरा संशय सोमवार को भाजपा विधायक दल की बैठक के साथ ही खत्म हो गया, जिसमें डॉ. माणिक साहा को एक बार फिर नेता चुन लिया गया। यानी माणिक साहा लगातार दूसरे कार्यकाल के लिए राज्य के मुख्यमंत्री बनेंगे।
साहा ने राज्यपाल से भेंट कर नई सरकार के गठन का दावा पेश किया
इस बीच माणिक साहा ने विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद रात को ही राज्यपाल सत्यदेव नारायण आर्य से मुलाकात कर नई सरकार के गठन का दावा पेश किया। प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार, आठ मार्च को शपथ ग्रहण समारोह होगा, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित अन्य शीर्ष नेताओं के शामिल होने की उम्मीद है।
Prof. Dr Manik Saha, other BJP party members called on Hon. Governor of Tripura Shri Satyadeo Narain Arya, to stake claim to form the Govt. of Tripura, at Raj Bhavan. pic.twitter.com/iBB9cTEMKu
— Shri SN Arya (@SatyadeoNArya) March 6, 2023
अगरतला में हुई भाजपा विधायक दल की बैठक में नवनिर्वाचित विधायकों के अलावा भाजपा के पूर्वोत्तर समन्वयक संबित पात्रा, माणिक साहा, बीजेपी अध्यक्ष राजीब भट्टाचार्जी और केंद्रीय मंत्री प्रतिमा भौमिक समेत अन्य नेता मौजूद थे।
My sincere gratitude to all for electing me as the leader of legislature party.
Under the guidance of Hon'ble PM Shri @narendramodi ji, we shall work together to build 'Unnata Tripura, Shrestha Tripura' & ensure the welfare of all sections of people.@blsanthosh pic.twitter.com/UC0IrV3QOA
— Prof.(Dr.) Manik Saha (@DrManikSaha2) March 6, 2023
भाजपा के एक प्रवक्ता ने विधायक दल की बैठक के बाद संवाददाताओं को बताया कि पार्टी के सभी विधायकों ने सर्वसम्मति से साहा को दोबारा मुख्यमंत्री बनाये जाने का समर्थन किया। हालांकि ऐसी अटकलें थीं कि साहा संवेदनशील सीमावर्ती राज्य के मुख्यमंत्री के तौर पर केंद्रीय मंत्री प्रतिमा भौमिक के लिए मार्ग प्रशस्त कर सकते हैं।
इससे पहले असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने शनिवार को त्रिपुरा का दौरा किया था और साहा, भौमिक और अन्य भाजपा नेताओं के साथ बैठक कर सरकार गठन पर चर्चा की। भाजपा के एक सीनियर नेता ने बताया कि सरमा ने रविवार को दिल्ली का दौरा किया और शाह व नड्डा के साथ बैठक कर त्रिपुरा-नगालैंड में सरकार गठन पर चर्चा की।
उल्लेखनीय है कि गत 16 फरवरी को 60 सीटों के लिए हुए विधानसभा चुनावों में भाजपा ने 32 सीटें जीत कर पूर्ण बहुमत हासिल कर लिया था। उसकी सहयोगी इंडीजेनस पीपुल्स फ्रंट ऑफ त्रिपुरा को एक सीट मिली थी। 42 सीटों पर चुनाव लड़ने वाली आदिवासी-आधारित टिपरा मोथा पार्टी 13 सीटों के साथ दूसरी सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी। माकपा को 11 सीटें मिलीं जबकि कांग्रेस ने तीन सीटों पर जीत हासिल की।
मेघालय व नगालैंड में मंत्रिपरिषद का शपथ ग्रहण आज
इस बीच मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड संगमा और उनकी मंत्रिपरिषद का शपथ ग्रहण समारोह मंगलवार पूर्वाह्न 11 बजे शिलांग में होगा जबकि नगालैंड में सीएम नेफ्यू रियो और उनकी मंत्रिपरिषद का शपथ ग्रहण दोपहर 1.45 बजे कोहिमा में होगा। दोनों राज्यों के शपथ ग्रहण समारोह में भी पीएम मोदी शरीक होंगे।