नई दिल्ली, 24 नवंबर। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राष्ट्रीय राजधानी में अपने प्रवास के तीसरे व अंतिम दिन बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से शिष्टाचार मुलाकात की। दोनों नेताओं के बीच लगभग 30 मिनट तक हुई बैठक में ममता ने पीएम मोदी के सामने प्राकृतिक आपदाओं पर मुआवजे और सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के प्रदेश में दखल सहित कुछ अहम मुद्दे उठाए।
बीएसएफ को ज्यादा ताकत मिलने से राज्य की कानून-व्यवस्था पर असर पड़ेगा
ममता बनर्जी ने इस भेंट के बाद मीडिया से संक्षिप्त बातचीत में कहा बीएसएफ को ज्यादा ताकत मिलने से राज्य की कानून-व्यवस्था पर असर पड़ेगा। ऐसे में यह ध्यान रखना चाहिए कि लॉ एंड ऑर्डर राज्य का विषय होता है। ममता ने कहा – ‘कूचबिहार में हमने देखा कि कैसे बीएसएफ ने अंधाधुंध फायरिंग की। बीएसएफ से जुड़ी ऐसी ही कई घटनाएं, उत्तर दिनाजपुर और बंगाल के सीमावर्ती इलाकों में हुई हैं, इसलिए मैंने पीएम मोदी से निवेदन किया है कि वे इस मुद्दे के बारे में चर्चा करें और यह सुनिश्चित करें कि राज्य के संघीय ढांचे को किसी तरह की कोई परेशानी न हो।’
सीएम ममता ने पीएम मोदी से यह भी कहा कि उन्हें अब तक 96,605 करोड़ रुपये नहीं मिले हैं, जो केंद्र सरकार की ओर से राज्य को प्राकृतिक आपदा के मुआवजे के तौर पर दिया जाना था।
पश्चिम बंगाल में अगले वर्ष प्रस्तावित बिजनेस मीट के लिए आमंत्रण भी दिया
ममता ने त्रिपुरा में हुई हिंसा का मुद्दा भी उठाया। उन्होंने कहा, ‘मैंने पीएम मोदी के सामने त्रिपुरा हिंसा को लेकर भी बात की। उन्हें यह भी बताया कि कैसे हमारी कार्यकर्ता शायनी घोष को निशाना बनाया गया, उन्हें गिरफ्तार किया गया। सीएम ने इस दौरान पीएम मोदी को पश्चिम बंगाल में अगले वर्ष 20-21 अप्रैल को प्रस्तावित बिजनेस मीट के लिए भी आमंत्रित किया।
Today, Shri @Swamy39 met with our Hon'ble Chairperson @MamataOfficial.
Moments from the meeting 👇🏼 pic.twitter.com/HJKND5tz4X
— All India Trinamool Congress (@AITCofficial) November 24, 2021
सुब्रमण्यम स्वामी से भी मुलाकात की
पीएम मोदी से मुलाकात से पहले ममता बनर्जी ने वरिष्ठ भाजपा नेता व राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी से भी मुलाकात की थी। उनका अगले हफ्ते 30 नवंबर को मुंबई जाने का कार्यक्रम है, जहां वह एक दिसंबर को एक बिजनेस इवेंट में शिरकत करेंगी। ममता उस दौरान महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और एनसीपी के नेता शरद पवार से भी मुलाकात करेंगी।