1. Home
  2. हिन्दी
  3. राजनीति
  4. ओडिशा ट्रेन हादसा : ममता बनर्जी ने मौत के आंकड़ों पर उठाए सवाल, राहुल गांधी ने मांगा रेल मंत्री का इस्तीफा
ओडिशा ट्रेन हादसा : ममता बनर्जी ने मौत के आंकड़ों पर उठाए सवाल, राहुल गांधी ने मांगा रेल मंत्री का इस्तीफा

ओडिशा ट्रेन हादसा : ममता बनर्जी ने मौत के आंकड़ों पर उठाए सवाल, राहुल गांधी ने मांगा रेल मंत्री का इस्तीफा

0
Social Share

कोलकाता/नई दिल्ली, 4 जून। ओडिशा के बालासोर में बीते शुक्रवार को हुए भयावह रेल हादसे के बाद विपक्ष केंद्र पर लगातार निशाना साध रहा है। इस क्रम में पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने जहां मौत के आंकड़ों पर सवाल उठा दिए हैं वहीं कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने भी रेल हादसे को लेकर सरकार को घेरा है।

तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी ने रविवार को यहां एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि हादसे में जान गंवाने वालों का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है जबकि उनकी (केंद्र) सूची में मौतों का आंकड़ा घट रहा है। ये कैसे हो सकता है, पता नहीं। वे संख्या कम कर रहे हैं।

ममता ने पूछा – कोरोमंडल जैसी ट्रेन में एंटी कोलिशन डिवाइस क्यों नहीं लगा था?

ममता ने सवाल उठाते हुए कहा कि कोरोमंडल जैसी ट्रेन में एंटी कोलिशन डिवाइस क्यों नहीं लगा था? एसीबी क्यों बनाया गया, ताकि ऐसी घटनाएं रुक सकें? अगर ट्रेनों में डिवाइस नहीं लगाई जाएगी तो क्या ट्रेनें अपने आप रुक जाएंगी।

ओडिशा के मुख्य सचिव बोले – कुछ शवों की दो बार गिनती के चलते संख्या बढ़ गई थी

दरअसल बालासोर हादसे में जान गंवाने वालों की संख्या पहले 288 बताई गई थी। लेकिन बाद में ओडिशा सरकार ने रविवार को मरने वालों की संख्या को 288 से संशोधित कर 275 कर दिया है जबकि घायलों की संख्या 1,175 कर दी गई है। ओडिशा के मुख्य सचिव प्रदीप जेना ने दिम में मौत के आंकड़ों पर कहा है कि मरने वालों की संख्या 288 नहीं बल्कि 275 है। जेना ने कहा कि डीएम द्वारा डेटा की जांच की गई और पाया गया कि कुछ शवों की दो बार गिनती की गई है, इसलिए मरने वालों की संख्या को संशोधित कर 275 कर दिया गया है।

केंद्र सरकार बातें ज्यादा, काम कम करती है

ममता ने कहा, ‘हमने कई अधिकारियों के साथ मेदिनीपुर के एडीएम, कई अधिकारियों, 150 एंबुलेंस और 50 बसों को बंगाल से ओडिशा भेजा। केंद्र सरकार बातें ज्यादा करती है काम कम करती है। राज्य सरकार काम करती हैं। उन्होंने कहा कि हादसे में पश्चिम बंगाल के कई लोगों की जान गई है जबकि कई लोग घायल हैं।

बंगाल के 62 लोगों की मौ, 182 लोगों की अब तक पहचान नहीं

सीएम ममता ने कहा, ‘बंगाल के 62 लोगों की मौत हुई है जबकि 182 लोगों की अब तक पहचान नहीं हो पाई है। अभी तो अनारक्षित यात्रियों की सूची ही नहीं मिली है। यहां पश्चिम बंगाल में 73 लोग अस्पताल में भर्ती हैं। 56 लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है। मॉनिटरिंग सेल 24/7 चालू हैं। हम ओडिशा से लगभग 700 लोगों को वापस लाए हैं।’

अमित मालवीय के ट्वीट पर साधा निशाना

वहीं, भाजपा नेता अमित मालवीय ने दावा करते हुए ट्वीट किया था कि ममता बनर्जी के रेल मंत्री के कार्यकाल के दौरान 1451 मौतें हुईं थीं। ममता ने भाजपा नेता द्वारा पेश किए गए आंकड़ों के विपरीत आंकड़े पेश किए। साथ ही कहा कि जब लोगों की मदद की जानी चाहिए, तब भी बीजेपी ‘गंदी राजनीति’ करने में व्यस्त है।

भाजपा मुझे बोलने के लिए मजबूर कर रही

ममता ने कहा, ‘भाजपा मुझे बोलने के लिए मजबूर कर रही है। हालांकि मैने सोचा था कि मैं राजनीतिक नहीं करूंगी, लेकिन गलत सूचना फैलाई जा रही है। इसे पता नहीं कौन फैला रहा है बीजेपी या सरकार। पता नहीं ये काम कौन कर रहा है।’ ममता ने यह कहा कि रेल मंत्री के रूप में उनके कार्यकाल के दौरान की गई पहलों से दुर्घटनाओं में कमी आई थी। उन्होंने खुद के रेल मंत्री रहते हुई दुर्घटनाओं का विवरण देते हुए कहा कि मालवीय द्वारा दिखाए गए नंबर झूठे हैं।

राहुल गांधी ने मांगा रेल मंत्री का इस्तीफा

उधर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी हादसे के बाद केंद्र सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने ट्वीट किया, ‘270+ मौतों के बाद भी कोई जवाबदेही नहीं। मोदी सरकार इतनी दर्दनाक दुर्घटना की जिम्मेदारी लेने से भाग नहीं सकती। प्रधानमंत्री को फ़ौरन रेल मंत्री का इस्तीफा लेना चाहिए।’

प्रियंका बोलीं – जिम्मेदारी तय की जानी चाहिए

वहीं प्रियंका गांधी ने ट्वीट किया, ‘बालासोर में भयावह ट्रेन दुर्घटना को हुए 24 घंटे से अधिक बीत चुके हैं। क्या मानवीय व नैतिक आधार पर शीर्ष पदों पर बैठे लोगों की जवाबदेही नहीं तय की जानी चाहिए? विशेषज्ञों, संसदीय समिति, CAG रिपोर्ट की चेतावनियों व सुझावों को नजरंदाज करने के लिए कौन जिम्मेदार है? रेलवे में खाली पड़े पदों और महत्वपूर्ण क्षेत्रों में फंड की कमी के लिए किसकी जिम्मेदारी तय होगी? लाल बहादुर शास्त्री जी, नीतीश कुमार जी, माधव राव सिंधिया जी के नैतिक रास्ते का पालन करते हुए क्या रेल मंत्री जी को इस्तीफा नहीं देना चाहिए?’

अनुराग ठाकुर ने किया पलटवार

विपक्ष के हमलों पर पलटवार करते हुए केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा, ‘जवाबदेही से कौन भाग रहा है? हमारे केंद्रीय मंत्री दुर्घटनास्थल पर मौजूद है और अपना कर्तव्य निभा रहे हैं। राहुल गांधी विदेश जाते हैं और भारत को बदनाम करते हैं, जो अमेरिका में आपके कार्यक्रम आयोजित कर रहे हैं, उनके (कांग्रेस) लिए परिवार ही सबकुछ है, देश कुछ भी नहीं है।’

 

LEAVE YOUR COMMENT

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code