हेलीकॉप्टर में चढ़ते वक्त ममता बनर्जी का बिगड़ा संतुलन, लड़खड़ा कर गिर पड़ीं
कोलकाता, 27 अप्रैल। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस (TMC) अध्यक्ष ममता बनर्जी का शनिवार को पश्चिम बर्द्धमान जिले के दुर्गापुर में एक हेलीकॉप्टर में चढ़ते वक्त संतुलन बिगड़ गया और वह हेलीकॉप्टर में ही गिर पड़ीं। वह एक चुनावी रैली के लिए कुल्टी जा रही थीं।
सीएम स्वस्थ, टीएमसी उम्मीदवार शत्रुघ्न सिन्हा के समर्थन में रैली की
सीएम ममता के साथ मौजूद एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर में बैठते वक्त संतुलन बिगड़ गया, जिससे वह लड़खड़ाकर गिर गईं। फिलहाल वह ठीक हैं। इस घटना के बाद ममता कुल्टी गईं और उन्होंने आसनसोल से तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार शत्रुघ्न सिन्हा के समर्थन में एक रैली को संबोधित किया।
50 दिनों के भीतर दूसरी बार हुईं चोटिल
पिछले छह सप्ताह में यह दूसरी बार है, जब ममता को चोट लगी है। 69 वर्षीय तृणमूल सुप्रीमो कोलकाता में 14 मार्च को अपने कालीघाट आवास के अंदर गिर गईं थीं। तब उनके माथे और नाक पर चोटें आईं थीं। तब उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा था।
2021 में विधानसभा चुनाव के दौरान भी लगी थी चोट
यही नहीं 2021 के विधानसभा चुनाव के दौरान भी उन्हें चोटें आईं थी। ममता नंदीग्राम में प्रचार करने गई थीं। उस दौरान वहां भीड़ में धक्का-मुक्की के दौरान उनका पैर लोहे के एक खंभे से टकरा गया था और उन्हें चोट लग गई थी।