राहुल गांधी को सुप्रीम कोर्ट से मिली राहत पर मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा – ‘आज संविधान और लोकतंत्र की जीत हुई’
नई दिल्ली, 4 अगस्त। मोदी सरनेम केस में सुप्रीम कोर्ट से राहुल गांधी को मिली राहत और निचली अदालत द्वारा उन्हें दी गई सजा पर रोक के फैसले को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने संविधान और लोकतंत्र की जीत करार दिया है।
लोकतंत्र की जीत हुई है, संविधान की जीत हुई है।
ये सिर्फ राहुल गांधी जी की नहीं, भारत की जनता की जीत है।
राहुल गांधी जी सच्चाई और देशहित के लिए कन्याकुमारी से कश्मीर तक 4 हजार किलोमीटर से ज्यादा चलकर सभी वर्ग के लोगों से मिले हैं, उन सबकी दुआएं हमारे साथ हैं।
उनको… pic.twitter.com/I26OuGLReX
— Mallikarjun Kharge (@kharge) August 4, 2023
सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद शुक्रवार की दोपहर यहां कांग्रेस मुख्यालय में आहूत राहुल गांधी सहित पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेताओं के साथ आहूत प्रेस कॉन्फ्रेंस में मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, ‘अभी संविधान जिंदा है और न्याय मिल सकता है, यह इसका एक बहुत बड़ा उदाहरण है। यह सिर्फ राहुल गांधी की नहीं बल्कि भारत और लोकतंत्र की जीत है। संविधान के उसूलों की जीत है। बहुत बड़ा फायदा देश के लोगों को हुआ है।’
LIVE: Congress Party briefing by Shri @kharge, Shri @RahulGandhi, Shri @DrAMSinghvi, Shri @adhirrcinc and Shri @Jairam_Ramesh on Supreme Court's verdict in Shri @RahulGandhi's defamation case. https://t.co/i2oabIzoM5
— Congress (@INCIndia) August 4, 2023
खड़गे ने कहा, ‘जब एक व्यक्ति देश के हित, सच्चाई, देश में मजबूती के लिए लड़ता है। जो व्यक्ति लोगों को जागृत करते-करते कन्याकुमारी से कश्मीर तक लोगों से मिले। आज मैं समझता हूं कि उन लोगों की दुआएं हमारे साथ है। इसीलिए यह लोगों की जीत है।
‘राहुल की सांसदी बहाली होने में कितना वक्त लगेगा, इसका हम इंतजार करेंगे‘
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि राहुल गांधी को डिसक्वॉलीफाई करने के मामले में 24 घंटे में ही सब कुछ हो गया। अब देखते हैं, कितने घंटे में उनकी सांसदी बहाल करते हैं।’ खड़गे ने कहा कि बहुत दूर गुजरात से जो फैसला आया, उसे मात्र 24 घंटे में लागू कर दिया गया। दिल्ली में सुप्रीम कोर्ट और पार्लियामेंट के बीच तो बहुत ज्यादा दूरी नहीं है। अब देखना है इस फैसले को लागू करने में कितना वक्त लगेगा। हम इंतजार करेंगे। मोदी सरकार को लगा तो होगा ही कि हमसे यह गलती हो गई। आगे भी लड़ाई जारी रहेगी, इसलिए इस पर और टिप्पणी नहीं करूंगा। यह वायनाड के लोगों और वोटर्स की जीत है। वहां के लोग भी इस फैसले से बहुत खुश हैं।’
सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद कांग्रेस मुख्यालय में खुशी की लहर। pic.twitter.com/Z6dRY7eM5M
— Congress (@INCIndia) August 4, 2023
आज नहीं तो कल, सच्चाई की जीत होती है – राहुल गांधी
वहीं पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर कहा, ‘आज नहीं तो कल, कल नहीं तो परसों सच्चाई की जीत होती है। जो भी हो, मेरा रास्ता क्लियर है। मुझे जो करना है, मेरा जो काम है, उसको लेकर मेरे दिमाग में क्लैरिटी है।’ राहुल ने कहा, ‘जनता ने जो प्यार दिया, जिन्होंने हमारा साथ दिया, उन सभी का शुक्रिया।’