मल्लिकार्जुन खड़गे का पलटवार : यह ‘भाजपा मुक्त दक्षिण भारत’, अहंकार लंबे समय तक नहीं रहता
बेंगलुरु, 13 मई। कर्नाटक विधानसभा चुनाव में शनिवार को बड़ी जीत दर्ज करने के बाद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि लोकतंत्र में राजनीतिक दल लोगों की बात सुनने और सही रास्ता दिखाने वाले मतदाताओं के सामने ‘सिर झुकाने’ के लिए बाध्य हैं। साथ ही उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर निशाना साधते हुए कहा कि अहंकार लंबे समय तक नहीं रहता है। यह ‘भाजपा मुक्त दक्षिण भारत’ है।
LIVE: Press briefing by Congress President Shri @kharge, Shri @kcvenugopalmp, Shri @rssurjewala, Shri @DKShivakumar and Shri @siddaramaiah, at KPCC office, Bengaluru. https://t.co/fbSoCUKbdt
— Congress (@INCIndia) May 13, 2023
मल्लिकार्जुन खड़गे ने यहां केपीसीसी कार्यालय में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए पार्टी के प्रदर्शन पर कहा, “यह एक बड़ी जीत है। इससे पूरे देश में एक नई ऊर्जा का संचार हुआ। भाजपा हमें ताना मारती थी और कहती थी कि हम ‘कांग्रेस मुक्त भारत’ बनाएंगे। अब सच्चाई यह है कि यह ‘भाजपा मुक्त दक्षिण भारत’ है।”
‘मोदी गुजरात के भूमिपुत्र तो मैं भी कर्नाटक का भूमिपुत्र‘
खड़गे ने इसी क्रम में पीएम मोदी पर प्रहार करते हुए खुद को कर्नाटक का भूमिपुत्र करार दिया। उन्होंने कहा, “मोदीजी कहते हैं – मैं गुजरात का भूमिपुत्र हूं। अगर वे गुजरात के भूमिपुत्र हैं तो मैं भी कर्नाटक का भूमिपुत्र हूं।”
मोदी जी कहते हैं- मैं गुजरात का भूमिपुत्र हूं।
अगर वे गुजरात के भूमिपुत्र हैं तो मैं भी कर्नाटक का भूमिपुत्र हूं।
: कांग्रेस अध्यक्ष श्री @kharge pic.twitter.com/SRPNtEie2K
— Congress (@INCIndia) May 13, 2023
36 वर्षों बाद बड़ी जीत
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, ‘अहंकार लंबे समय तक नहीं रहता है। यह एक लोकतंत्र है और हमें लोगों की बात सुननी होगी और हमें सही रास्ता दिखाने वाले लोगों के सामने अपना सिर झुकाना होगा। यह किसी की जीत नहीं है, यह राज्य के लोगों की जीत है। उन्होंने फैसला किया और चुना। इसलिए हमें 136 सीटें मिलीं। यह 36 वर्षों बाद बहुत बड़ी जीत है।’
राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ को पार्टी की सफलता का श्रेय
पार्टी की सफलता का श्रेय राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ को देते हुए खड़गे ने कहा, ‘हमने मेकेदातु (पदयात्रा) से शुरुआत की। फिर कन्याकुमारी से कश्मीर तक भारत जोड़ो यात्रा आई। राहुल गांधी जिस रास्ते से चले, उसमें से लगभग 99% सीटें हम जीत चुके हैं। इसके लिए मैं उन्हें धन्यवाद देता हूं।’
खड़गे ने पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं को एकजुट रहने को कहा। उन्होंने कहा, ‘आप सभी लोगों को इस तरह एकजुट होना चाहिए, तभी हम युद्ध जीत सकते हैं और तभी देश को बचाया जा सकता है। यदि आप हर जगह लोकतांत्रिक सरकार चाहते हैं तो हमें आने वाले चुनावों में बड़ी लड़ाई लड़नी होगी।’
जनता ने नफरत की दुकानों पर लगाया ताला
एआईसीसी प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा, ‘आज का दिन एक ऐतिहासिक अवसर है। कर्नाटक ने इतिहास रच दिया है। कर्नाटक ने न केवल लोगों के लिए बल्कि पूरे देश के लिए, लोकतंत्र के लिए एक नया जीवन दिखाया है।’
कर्नाटक चुनाव का पूरा परिणाम देखने के लिए यहां क्लिक करें
सुरजेवाला ने कहा, “प्रधानमंत्री मोदी कांग्रेस मुक्त भारत की बात करते हैं लेकिन कर्नाटक के लोगों ने सुनिश्चित किया कि ‘भाजपा मुक्त दक्षिण भारत’। लोगों ने दिखा दिया है कि कर्नाटक में केवल मोहब्बत की दुकान खुलेगी, नफरत की दुकान पर उन्होंने ताला लगा दिया।”