1. Home
  2. हिन्दी
  3. राष्ट्रीय
  4. राजस्थान में बड़ा हादसा : बूंदी में कार पर पलटा बजरी से भरा डंपर, 3 सगे भाइयों समेत 4 लोगों की मौत, एक गंभीर
राजस्थान में बड़ा हादसा : बूंदी में कार पर पलटा बजरी से भरा डंपर, 3 सगे भाइयों समेत 4 लोगों की मौत, एक गंभीर

राजस्थान में बड़ा हादसा : बूंदी में कार पर पलटा बजरी से भरा डंपर, 3 सगे भाइयों समेत 4 लोगों की मौत, एक गंभीर

0
Social Share

बूंदी, 19 दिसंबर। राजस्था में बूंदी जिले के सदर थाना क्षेत्र में गुरुवार शाम एक दर्दनाक सड़क हादसे में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। जयपुर–कोटा राष्ट्रीय राजमार्ग (NH-52) पर सिलोर पुलिया के पास बजरी से भरा एक डंपर कार पर पलट गया। हादसे में कार सवार सभी लोग डंपर और बजरी के नीचे दब गए।

पुलिस के अनुसार, टोंक निवासी एक ही परिवार के पांच लोग क्रेटा कार से कोटा जा रहे थे। वे वहां रहने वाली मौसी के पोते की बर्थडे पार्टी में शामिल होने जा रहे थे। शाम करीब 5:30 बजे सिलोर पुलिया के पास तेज रफ्तार डंपर का आगे का टायर अचानक फट गया, जिससे डंपर अनियंत्रित होकर कार पर पलट गया। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत राहत कार्य शुरू किया। क्रेन और जेसीबी की मदद से डंपर और बजरी हटाई गई। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद कार में दबे लोगों को बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक चार लोगों की मौत हो चुकी थी। कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।

हादसे में फरीउद्दीन (45), अजीरूद्दीन (40), मोइन्दुद्दीन (62) और सेफुद्दीन (28) की मौके पर ही मौत हो गई। सभी मृतक एक ही परिवार के सदस्य थे, जिनमें तीन सगे भाई और एक भतीजा शामिल है। वहीं, सबसे बड़े भाई बसीउद्दीन (64) गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें पहले बूंदी जिला अस्पताल ले जाया गया और बाद में कोटा रेफर किया गया। सूचना मिलने पर ADM रामकिशोर मीणा, SDM लक्ष्मीकांत मीणा और ASP उमा शर्मा मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया। पुलिस ने हादसे की जांच शुरू कर दी है।

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code