बीकानेर में बड़ा हादसा : भारतमाला हाईवे पर तेज रफ्तार ट्रेलर ने 8 को रौंदा, 4 लोगों की मौत व 4 घायल
बीकानेर, 2 जनवरी। राजस्थान के बीकानेर जिले में भारतमाला हाईवे पर गुरुवार देर रात दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार ट्रेलर ने सड़क किनारे खड़े ऑटो और पिकअप को टक्कर मारते हुए वहां मौजूद 8 लोगों को रौंद दिया। इस हादसे में 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 4 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा नापासर थाना क्षेत्र के देशनोक–नौरंगदेसर मार्ग पर रात करीब 12 बजे हुआ। जानकारी के अनुसार, सड़क पर एक ऑटो पलट गया था। उसे उठाने के लिए एक पिकअप बुलाई गई थी।
इसी दौरान मौके पर करीब आठ लोग मौजूद थे और ऑटो को सीधा करने की कोशिश कर रहे थे। तभी तेज रफ्तार से आ रहे ट्रेलर ने नियंत्रण खोते हुए पहले ऑटो और पिकअप को टक्कर मारी और फिर वहां खड़े लोगों को कुचल दिया। हादसे के बाद ट्रेलर चालक मौके से फरार हो गया। हादसे में राजूराम (निवासी लूणासर, चूरू), सुनील (निवासी बादडिया, चूरू), सुनील (निवासी रासीसर, बीकानेर) और राजेश (निवासी झीनी, झुंझुनूं) की मौत हो गई।
वहीं इंद्र सिंह (सालावास, जोधपुर), ताराचंद (राजलवाड़ा, चूरू), परमेश्वर (बादडिया) और पूजा पत्नी राजेश जांगिड़ गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें बीकानेर के पीबीएम अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है। घायल इंद्र सिंह ने बताया कि वह गांधीनगर की ओर से आ रहा था। ऑटो पलटा हुआ देखकर वह रुका था। तभी तेज रफ्तार ट्रेलर ने सभी को चपेट में ले लिया। वह उछलकर डिवाइडर की ओर गिर गया, जिससे उसकी जान बच गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है और फरार ट्रेलर चालक की तलाश जारी है।
