1. Home
  2. राज्य
  3. उत्तरप्रदेश
  4. वाराणसी में टला बड़ा हादसा : बीच गंगा में फंसी नाव, NDRF ने सभी 20 सैलानियों को बचाया
वाराणसी में टला बड़ा हादसा : बीच गंगा में फंसी नाव, NDRF ने सभी 20 सैलानियों को बचाया

वाराणसी में टला बड़ा हादसा : बीच गंगा में फंसी नाव, NDRF ने सभी 20 सैलानियों को बचाया

0
Social Share

वाराणसी, 29 अक्टूबर। धार्मिक नगरी काशी में बुधवार दोपहर बड़ा हादसा होते-होते बचा, जब श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर के गंगा द्वार के निकट स्थित ललिता घाट के सामने तेज धार के बीच 20 सैलानियों को ले जा रही एक बड़ी नाव अचानक फंस गई। नाव के हिचकोले लेने से उस पर सवार पर्यटकों में चीख-पुकार मच गई। गनीमत रही कि गंगा में मुस्तैद राष्ट्रीय आपदा मोचन बन (NDRF) की टीम तत्काल मौके पर पहुंची और सभी सैलानियों को बचा लिया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार अपराह्न लगभग दो बजे पर्यटकों को गंगा की सैर करा रही नाव अचानक फंस गई। लहरों के बीच नाविक की कोशिशों के बावजूद नाव पर काबू नहीं पाया जा सका और नाव का संतुलन बिगड़ने से पानी अंदर घुसने लगा। पर्यटक घबराहट में एक-दूसरे को पकड़कर बैठे थे। नाव पर कई महिलाएं और बच्चे भी सवार थे। उनकी चीखें दूर तक गूंज रही थीं। घाटों पर मौजूद लोग दूर से यह दृश्य देखकर सहम गए। कोई मोबाइल से वीडियो बना रहा था तो कोई तुरंत मदद के लिए चिल्ला रहा था।

11वीं बटालियन के बचावकर्मियों ने सैलानियों को अपनी बोट में शिफ्ट किया

संयोगवश उसी समय गंगा नदी में नियमित गश्त लगा रही एनडीआरएफ की टीम मौजूद थी। 11वीं बटालियन के बचाव कर्मी तत्काल हरकत में आए। उन्होंने अपनी स्पीड बोट्स को तेजी से फंसी नाव की ओर दौड़ाया। एनडीआरएफ जवानों ने रस्सियां फेंककर नाव को स्थिर करने की कोशिश की और एक-एक कर सभी 20 सैलानियों को अपनी बोट में शिफ्ट किया।

घाट पर जमा भीड़ ने तालियां बजाकर एनडीआरएफ की सराहना की

एनडीआरएफ के बचावकर्मियों ने पूरे ऑपरेशन को 20 से 25 मिनट में पूरा किया। सभी को सुरक्षित ललिता घाट पर उतारा गया, तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली। घाट पर जमा भीड़ ने तालियां बजाकर एनडीआरएफ की सराहना की। ललिता घाट सहित आसपास के घाटों पर मौजूद श्रद्धालु और स्थानीय लोग जयकारे भी लगाने लगे। सैलानियों ने एनडीआरएफ टीम को गले लगाकर आभार व्यक्त किया।

तेज बहाव के बीच नाविकों को ओवरलोडिंग न करने की सलाह

एनडीआरएफ के इंस्पेक्टर ने बताया कि गंगा में मानसून के बाद बहाव तेज रहता है, इसलिए गश्त बढ़ा दी गई है। नाविकों को सलाह दी जाती है कि ओवरलोडिंग न करें और मौसम पर नजर रखें। यह घटना पर्यटकों के लिए सबक है कि नदी यात्रा में सावधानी बरतें। प्रशासन ने नावों की जांच तेज कर दी है।

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code