1. Home
  2. हिन्दी
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. आरक्षण विरोधी आंदोलन के कारण भारत-बांग्लादेश के बीच मैत्री एक्सप्रेस रद्द, रेलवे ने कहा – लौटाया जाएगा किराया
आरक्षण विरोधी आंदोलन के कारण भारत-बांग्लादेश के बीच मैत्री एक्सप्रेस रद्द, रेलवे ने कहा – लौटाया जाएगा किराया

आरक्षण विरोधी आंदोलन के कारण भारत-बांग्लादेश के बीच मैत्री एक्सप्रेस रद्द, रेलवे ने कहा – लौटाया जाएगा किराया

0
Social Share

नई दिल्ली, 22 जुलाई। बांग्लादेश के सुप्रीम कोर्ट ने भले ही सरकारी नौकरियों में ज्यादातर आरक्षण खत्म करते हुए 93 फीसदी नौकरियों को मेरिट पर आधारित करने का आदेश दिया है। लेकिन पिछले कुछ दिनों से जारी देशव्यापी हिंसक प्रदर्शनों का दौर अब तक नहीं थमा है और हालात सामान्य नहीं हुए हैं।

इस बीच भारतीय रेलवे ने भारत-बांग्लादेश को जोड़ने वाली कुछ ट्रेनों को कुछ दिनों के लिए रद कर दिया गया है। रेलवे ने बताया कि इन रद की गई ट्रेनों के टिकट के पैसे वापस कर दिए जाएंगे।

रेलवे के अनुसार, संचालन संबंधी कारणों से कोलकाता और ढाका के बीच चलने वाली मैत्री एक्सप्रेस को रद कर दिया गया है। 13108 कोलकाता-ढाका मैत्री एक्सप्रेस, 13107 ढाका-कोलकाता मैत्री एक्सप्रेस और 13109 कोलकाता-ढाका मैत्री एक्सप्रेस की कुछ तिथियों में एक-एक ट्रिप रद रहेगी।

किस दिन नहीं चलेंगी ये ट्रेनें?

  • 13108 कोलकाता-ढाका मैत्री एक्सप्रेस, जिसे 22 जुलाई को कोलकाता स्टेशन से रवाना होना था, रद रहेगी।
  • 13107 ढाका-कोलकाता मैत्री एक्सप्रेस, जिसे 23 जुलाई को ढाका से रवाना होना था, रद रहेगी।
  • 13109 कोलकाता-ढाका मैत्री एक्सप्रेस, जिसे 23 जुलाई को कोलकाता स्टेशन से रवाना होना था, रद रहेगी।

रद ट्रेनों के टिकट की वापसी की शर्तें :

  1. कोलकाता के संबंधित टिकट काउंटर से खरीदे गए टिकट का पूरा पैसा केवल कोलकाता के विशेष टिकट काउंटर पर ही वापस किया जाएगा।
  2. खोए हुए (मिसप्लेस) टिकट के लिए कोई पैसा वापस नहीं किया जाएगा।
  3. विदेशी पर्यटकों के लिए पीआरएस के संचालन समय के भीतर टिकट का पूरा पैसा वापस किया जाएगा। टीडीआर जारी नहीं किया जाएगा।
Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code