महुआ मोइत्रा ने पीएम मोदी को दीं जन्मदिन की शुभकामनाएं, संवैधानिक अधिकारों और चीतों पर कसा तंज
नई दिल्ली, 17 सितम्बर। तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) सांसद महुआ मोइत्रा ने शनिवार को एक ट्वीट कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनके 72वें जन्मदिन पर बधाई दी। यही नहीं, इस ट्वीट के जरिए उन्होंने नामीबिया से लाए गए चीतों को लेकर भी पीएम मोदी पर तंज कसा। उल्लेखनीय है कि अपने जन्मदिन के मौके पर पीएम मोदी ने आज ही नामीबिया से लाए गए आठ चीतों मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले में स्थित कुनो नेशनल पार्क के बाड़े में छोड़ा।
महुआ मोइत्रा ने ट्वीट में लिखा, ‘हमारे माननीय प्रधानमंत्री जी को जन्मदिन की शुभकामनाएं – क्या वह हमारी तेजी से बुझती हुई संवैधानिक सुरक्षा को ठीक उसी तरह देख सकते हैं जैसे वे विलुप्त चीतों के लिए करते हैं।’
Happy birthday to our Honourable Prime Minister – may he look out for our rapidly extinguishing constitional protections much the same way as he does for extinct cheetahs.
— Mahua Moitra (@MahuaMoitra) September 17, 2022
महुआ मोइत्रा उन विपक्षी नेताओं में शामिल हैं, जिन्होंने पीएम मोदी को जन्मदिन की बधाई दी। महुआ मोइत्रा वस्तुतः पीएम मोदी और भाजपा की मुखर आलोचक हैं और उनके विरोध में अपने शब्दों का इस्तेमाल नहीं करती हैं।
Wishing PM Narendra Modi a happy birthday.
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) September 17, 2022
राहुल गांधी ने पीएम मोदी को बधाई देने के लिए एक वाक्य का ट्वीट पोस्ट किया। उन्होंने लिखा, ‘पीएम नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की बधाई।’
Wishing our @PMOIndia Shri @narendramodi ji a very happy birthday, good health & long life. May he work to remove the darkness enveloping so many of our fellow citizens & bring them the light of progress, development & social harmony instead. pic.twitter.com/3vaYXtGcu7
— Shashi Tharoor (@ShashiTharoor) September 17, 2022
कांग्रेस नेता शशि थरूर ने पीएम मोदी के स्वस्थ और लंबे जीवन की कामना की। थरूर ने ट्वीट किया, ‘ईश्वर करे कि वह हमारे देश के कई नागरिकों के अंधेरे को दूर करें और उन्हें प्रगति, विकास और सामाजिक समरसता का प्रकाश दें।’