महुआ मोइत्रा ने आचार समिति पर उठाया सवाल, बोलीं – ‘जो मेरी जांच कर रहे, पहले उनकी हो जांच’
नई दिल्ली, 20 अक्टूबर। तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) सांसद महुआ मोइत्रा शुक्रवार को लोकसभा आचार समिति (एथिक्स कमेटी) के प्रमुख विनोद कुमार सोनकर पर भड़क उठीं और कैश फॉर क्वैरी केस में मीडिया के सामने खुलेआम बोलने को लेकर उनपर सवाल उठाए। इसके साथ ही महुआ ने यह भी पूछा है कि आखिर गुजरात के कारोबारी दर्शन हीरानंदानी द्वारा दाखिल हलफनामा मीडिया तक कैसे पहुंचा?
गौरतलब है कि भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने महुआ मोइत्रा पर आरोप लगाए थे कि टीएमसी सांसद ने हीरानंदानी से रिश्वत लेकर देश के शीर्ष कारोबारियों में शुमार गौतम अडानी के खिलाफ संसद में सवाल किए थे। निशिकांत की शिकायत के बाद इस मामले की जांच चल रही है।
टीएमसी सांसद ने पूछा – हीरानंदानी का हलफनामा मीडिया में कैसे पहुंचा
टीएमसी सांसद ने सोशल मीडिया साइट ‘एक्स’ पर इस बारे में लोकसभा के नियमों का हवाला देते हुए लिखा है। इसके मुताबिक किसी सदस्य द्वारा एथिक्स कमेटी के सामने पेश सबूतों को तब तक आम नहीं किया जा सकता, जब तक कि उसे टेबल तक नहीं पहुंच गया है। मोइत्रा ने समिति के अध्यक्ष से कहा कि वह सबसे पहले इस बात की जांच करें कि हीरानंदानी का हलफनामा मीडिया में कैसे पहुंचा। उन्होंने आगे लिखा, ‘भाजपा का सिर्फ एक एजेंडा है कि अडानी पर मुझे खामोश रखने के लिए लोकसभा से निष्कासित कराना।’
Chairman Ethics Committee openly speaks to media. Please see Lok Sabha rules below. How does “affidavit” find its way to media? Chairman should first do enquiry into how this was leaked.
I repeat – BJP 1 point agenda is to expel me from LS to shut me up on Adani pic.twitter.com/6JHPGqaoTI— Mahua Moitra (@MahuaMoitra) October 20, 2023
यह है पूरा मामला
हलफनामे में कारोबारी हीरानंदानी ने इस बात पर सहमति जताई है कि उन्होंने संसद की लॉगिन डिटेल हासिल करने और सवाल पूछने के बदले में मोइत्रा को घूस दी थी। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि अडानी समूह पर हमला करके टीएमसी सांसद मशहूर होना चाहती थीं।
गौरतलब है कि टीएमसी सांसद द्वारा संसदीय विशेषाधिकार के उल्लंघन, आपराधिक साजिश और सदन की अवमानना के आरोपों को सबसे पहले भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने उठाया था। इससे पहले आचार समिति ने हलफनामा मिलने की पुष्टि की और कहा कि वह सभी आरोपों की व्यापक जांच करेगी।