राहुल गांधी के आरोपों पर महाराष्ट्र के सीएम फडणवीस का जवाब – दिल्ली में आसन्न हार को देखते हुए वह कवर फायरिंग कर रहे
नागपुर, 7 फरवरी। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेनंद्र फडणवीस ने राज्य की मतदाता सूची में अनियमितताओं से संबंधित कांग्रेस सांसद राहुल गांधी का आरोप सिरे से खारिज करते हुए कहा कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में अपनी पार्टी की आसन्न हार को देखते वह कवर फायरिंग कर रहे हैं।
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में राहुल गांधी, एनसीपी (शरद पवार) सांसद सुप्रिया सुले और शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत द्वारा महाराष्ट्र की मतदाता सूची में अनियमितताओं को लेकर निर्वाचन आयोग पर कई गंभीर आरोप लगाए जाने के तुरंत बाद फडणवीस ने यहां पत्रकारों के सवालों का जवाब दिया।
दिल्ली विधानसभा निवडणुकीमध्ये होणार्या प्रचंड पराभवाला झाकण्याचा राहुल गांधींचा प्रयत्न…
(माध्यमांशी संवाद | नागपूर | 7-2-2025)#Maharashtra #Nagpur pic.twitter.com/Bffjfe7cTY
— Devendra Fadnavis (@Dev_Fadnavis) February 7, 2025
राहुल आत्मनिरीक्षण करें अन्यथा उनकी पार्टी का पुनरुद्धार संभव नहीं
फडणवीस ने कहा, ‘उन्हें पता है कि 8 फरवरी को दिल्ली चुनाव नतीजों के बाद उनकी पार्टी कांग्रेस दिल्ली में कहीं नहीं रहेगी और इसलिए वह उस दिन क्या बोलेंगे, कैसे एक नया नैरेटिव गढ़ेंगे, वह उसी के लिए अभ्यास कर रहे हैं। यदि राहुल गांधी आत्मनिरीक्षण नहीं करते हैं और झूठ के साथ खुद को सांत्वना देते रहेंगे तो उनकी पार्टी का पुनरुद्धार संभव नहीं है। राहुल गांधी को अपनी हार का आत्मनिरीक्षण करना चाहिए।’
चुनाव आयोग ने कहा – सभी तथ्यों के साथ लिखित जवाब दिया जाएगा
इस बीच महाराष्ट्र में मतदाताओं की संख्या राज्य की कुल आबादी से अधिक होने के राहुल गांधी के आरोप पर निर्वाचन आयोग ने कहा कि सभी तथ्यों के साथ लिखित जवाब दिया जाएगा। गौरतलब है कि दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए पांच फरवरी को मतदान हुआ था और मतगणना आठ फरवरी (शनिवार) को होगी।
राहुल गांधी का आरोप – महाराष्ट्र के मतदाताओं का डेटा उपलब्ध नहीं कराने का मतलब है कि कुछ गलत है
इसके पूर्व दिन में कांग्रेस और उसके सहयोगी दलों शिवसेना (उबाठा) और राकांपा (एसपी) ने महाराष्ट्र की मतदाता सूची में अनियमितताओं का आरोप लगाते हुए दावा किया कि राज्य में 2024 में छह महीने के अंतराल पर हुए लोकसभा और विधानसभा चुनावों के बीच कुल 39 लाख मतदाता जोड़े गए। राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि बार-बार मांग के बावजूद निर्वाचन आयोग की ओर से महाराष्ट्र के मतदाताओं के डेटा उपलब्ध नहीं कराने से लगता है कि कुछ न कुछ गलत है।
