1. Home
  2. कारोबार
  3. महानगर गैस लिमिटेड ने मुंबई में CNG और PNG के दाम घटाए
महानगर गैस लिमिटेड ने मुंबई में CNG और PNG के दाम घटाए

महानगर गैस लिमिटेड ने मुंबई में CNG और PNG के दाम घटाए

0
Social Share

मुंबई, 7 अप्रैल। गेल इंडिया की अनुषंगी महानगर गैस लिमिटेड (एमजीएल) ने अपने वितरण वाले क्षेत्रों में शुक्रवार को सीएनजी की कीमत में आठ रुपये प्रति किलो कटौती और घरेलू पाइप रसोई गैस (पीएनजी) की कीमत में भी पांच रुपये प्रति यूनिट तक की कटौती करने की घोषणा कर दी। एमजीएल ने यह कदम घरेलू स्तर पर उत्पादित प्राकृतिक गैस के मूल्य निर्धारण की नई व्यवस्था की गुरुवार को की गई घोषणा को ध्यान में रखते हुए उठाया है। इस घोषणा के बाद सरकार ने सीएनजी और पाइप वाली रसोई गैस की नई कीमतों का भी एलान कर दिया।

पहले भी 2.5 रुपये प्रति किलो की कटौती की थी

एमजीएल ने फरवरी माह में भी सीएनजी की कीमतों में 2.5 रुपये प्रति किलो की कटौती की थी। इसके बावजूद सीएनजी के दाम अप्रैल, 2022 की तुलना में करीब 80 फीसदी तक अधिक बने हुए हैं। एमजीएल ने देर शाम एक बयान में कहा कि उसे घरेलू स्तर पर उत्पादित गैस की कीमतों में कटौती का लाभ सीएनजी और पीएनजी उपभोक्ताओं तक पहुंचाने की खुशी है। इस फैसले के तहत मुंबई महानगर और नजदीकी इलाकों में सीएनजी के दाम में आठ रुपये प्रति किलो और पीएनजी में पांच रुपये प्रति घनमीटर तक की कटौती की जा रही है।

आधी रात से सीएनजी और पीएनजी की नई दरें प्रभावी

आधी रात (7/8 अप्रैल) से प्रभावी हुए इस फैसले के बाद सीएनजी 79 रुपये प्रति किलो और पीएनजी 49 रुपये प्रति एससीएम के दाम पर मिलने लगेगी। पेट्रोलियम और गैस मंत्रालय के पेट्रोलियम योजना और विश्लेषण प्रकोष्ठ (पीपीएसी) ने दिन में जारी एक आदेश में कहा कि आठ अप्रैल से 30 अप्रैल की अवधि के लिए प्राकृतिक गैस की कीमत 7.92 अमेरिकी डॉलर प्रति 10 लाख ब्रिटिश ताप इकाई (एमएमबीटीयू) होगी। हालांकि, उपभोक्ताओं के लिए दरें 6.5 डॉलर प्रति यूनिट पर सीमित कर दी गई हैं।

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code