गुजरात : अहमदाबाद-बागोदरा हाईवे पर मैजिक ने खड़े ट्रक में मारी टक्कर, चोटिला से लौट रहे 10 लोगों की मौत
अहमदाबाद, 11 अगस्त। गांधीनगर-सरखेज हाईवे के बाद शुक्रवार को पूर्वाह्न अहमबाबाद-बागोदरा हाईवे पर दर्दनाक हादसा हुआ, जब एक मैजिक हाईवे पर खड़े ट्रक में घुस गई। हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में पांच महिलाएं, तीन बच्चे और दो पुरुष शामिल हैं। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल तीन लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
चोटिला यात्राधाम से लौट रहे थे
पुलिस ने अुनसार मैजिक (छोटा हाथी) गाड़ी में कुल 13 लोग सवार थे। इनमें तीन लोग आगे बैठे हुए थे जबकि अन्य 10 लोग पीछे सवार थे। ये सभी सुरेंद्र नगर जिले में स्थित चोटिला माता मंदिर से दर्शन कर लौट रहे थे। लौटते समय हाईवे पर सामने खड़ा ट्रक आने से यह बड़ा हादसा हुआ। हादसे में 10 लोगों की मौत मौके पर ही हो गई।
सूचना पहुंची पुलिस ने मृतकों को बाहर निकलवाया और घायलों को अस्पताल भिजवाया। सभी कपड़वंज के सुधा गांव के मूल निवासी बताए गए हैं। हादसे के बाद बावला बागोदरा हाईवे पर जाम लग गया। पुलिस के अनुसार ट्रक का टायर पंचर होने के चलते वह हाईवे पर खड़ा था। तभी पीछे आ रही मैजिक गाड़ी का चालक समझ नहीं पाया और भयावह हादसा हो गया। मैजिक के परखच्चे उड़ गए।
पिछले माह अहमदाबाद-सरखेज फ्लाईओवर पर हादसे में 9 लोग मरे थे
गौरतलब है कि गत 20 जुलाई को अहमदाबाद के सरखेज फ्लाईओवर पर बड़ा सड़क हादसा हो गया था। फ्लाईओवर पर तेज रफ्तार से आ रही कार एक दुर्घटनास्थल पर खड़ी भीड़ में घुस गई थी। उस हादसे में कुल नौ लोगों की मौत हो गई थी जबकि 13 लोग घायल हुए थे।